नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री बलदेव कुर्रे को बधाई देने पहुँचे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन के पदाधिकारीगण*
खरसिया | पंचायत निकाय चुनाव में ग्राम तेलीकोट के कर्मठ व लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री बलदेव कुर्रे ने जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी क्षेत्र क्र. 08) पद पर शानदार जीत दर्ज की है। उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
इसी क्रम में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन, तहसील इकाई खरसिया के पदाधिकारियों ने उनके निवास स्थान पहुँचकर सम्मान एवं बधाई अर्पित की। संगठन के अध्यक्ष डॉ. भोज राम दीपक के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने उन्हें जीत की शुभकामनाएँ दीं और उनके समाजहित एवं ग्राम विकास के संकल्प की सराहना की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रामनारायण भारद्वाज व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्री बलदेव कुर्रे को एक दूरदर्शी, परिश्रमी और समाज के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने कार्यकाल में क्षेत्र के चहुँमुखी विकास हेतु प्रभावी कदम उठाएँगे। उनकी नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता निश्चित रूप से क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करेगी।
जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे ने कहा कि श्री बलदेव कुर्रे की यह जीत उनके संघर्ष, ईमानदारी और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। संपूर्ण समाज को उन पर गर्व है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
श्री बलदेव कुर्रे ने सभी के स्नेह और आशीर्वाद के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए यह विश्वास दिलाया कि वे समाज एवं क्षेत्र की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
बधाई देने पहुँचे प्रमुख पदाधिकारीगणों में डॉ. भोज राम दीपक (अध्यक्ष, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन, इकाई खरसिया, जिला रायगढ़ छग.), श्री रामनारायण भारद्वाज (उपाध्यक्ष), श्री तोरन लक्ष्मी (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), वैद्यराज श्री रोहन लाल भारद्वाज (वरिष्ठ सलाहकार), श्री आनंद राम लक्ष्मी (पूर्व उप सरपंच, आदर्श ग्राम फूलबंधिया), श्री राकेश नारायण बंजारे (जिला प्रवक्ता), लखन लाल राठिया, मोहन लाल भारद्वाज (नवनिर्वाचित पंच, ग्राम छोटे डूमरपाली) एवं अन्य सदस्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।