ग्राम पंचायत किरारी से सरपंच पद के लिए मैदान में होंगे गुरुमोहर लहरें……
सक्ती/मालखरौदा। नवीन जिला सक्ती के मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत किरारी से इस बार सरपंच पद के लिए एक ग्राम के ही योग्य मिलनसार शिक्षित युवा गुरुमोहर लहरें उम्मीदवार होंगे । बता दें कि गुरुमोहर लहरें राजनीति विज्ञान से स्नाकोत्तर MA किए हुए है। छात्र जीवन से ही लगातार गुरुमोहर लहरें छात्र हित और ग्राम के विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं ऐसे में उनका सरपंच पद के लिए दावेदारी करना कही न कहीं उनकी उम्मीदें बढ़ा रही है। ग्राम पंचायत किरारी के सड़क, पानी, सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के लिए गुरुमोहर द्वारा लगातार शासन प्रशासन से लड़ते रहे हैं ऐसे में उनको लोगों का भी काफी सहयोग प्यार और आशीर्वाद मिलते नजर आ रहा है। गुरुमोहर ने ग्राम के सभी मतदाताओं से बस यही कामना किया है कि उनको प्रेम आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहे वे सदैव उनके हक अधिकार के लिए तत्पर रहेंगे।