Wednesday, July 23, 2025

*ग्राम पंचायत सकराली को नशामुक्त करने महिलाओं ने उठाया जिम्मा*

Must Read

*ग्राम पंचायत सकराली को नशामुक्त करने महिलाओं ने उठाया जिम्मा*

 

दिनकर भास्कर@डभरा

सक्ति ज़िला अंर्तगत थाना डभरा के ग्राम पंचायत सकराली में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लिए और संकल्प लिया गया की ग्राम पंचायत सकराली को नशा मुक्त बनाना हैं।साथ ही ग्राम के प्रत्येक मोहल्ले को नशा मुक्त करने का जिम्मा ग्राम पंचायत के महिलाओं ने उठाया है।वर्तमान परिवेश में शराब का असर बच्चों पर भय ज्यादा पड़ रहा ।साथ ही शाम होते ही शराबियों द्वारा गली मोहल्ले का परिवेश भी गन्दा किया जा रहा है।

इस प्रकार की समस्या को देखते हुए ग्राम की महिलाओं ने शराब को बंद करने का निर्णय लिया है जो कि वास्तव में स्वागत योग्य है। इसी तरह प्रत्येक ग्राम पंचायत के महिलाओं को इनसे सीख लेकर अपने ग्राम में शराब बेचने को बंद करने का निर्णय लेना चाहिए।

 

 

आशा करते हैं कि इसी तरह सभी मोहल्ला के माता और बहने अभियान को जोर-शोर से चलाएं और सब एक साथ एक होकर संगठित होकर ग्राम पंचायत सकराली को नशा मुक्त बनाएं।

अध्यक्ष महिला समूह सकराली

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This