बरगढ़ सेवा सहकारी समिति खामियां पाए जाने पर शिवप्रसाद डनसेना को किया गया पृथक शंभू राम चौहान को दिया गया प्रभार
खरसिया आ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्या. बरगढ़ पं.क्र. 383 में सहायक समिति प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही सहकारिता विस्तार अधिकारी, एवं पर्यवेक्षक परिक्षेत्र अपेक्स बैंक शाखा खरसिया का संयुक्त निरीक्षण प्रतिवेदन दिनांक 13.12.2024.
उपरोक्त संदर्भित निरीक्षण प्रतिवेदनानुसार सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं पर्यवेक्षक परिक्षेत्र अपेक्स बैंक शाखा खरसिया द्वारा प्रस्तुत संयुक्त जांच प्रतिवेदन दिनांक 13.12.2024 में प्रतिवेदित किया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य में धान खरीदी के दौरान उपार्जन केन्द्र बरगढ़ में सहायक समिति प्रबंधक शिवप्रसाद डनसेना द्वारा धान उपार्जन नीति वर्ष 2024-25 में निहित प्रावधानों एवं निर्देशों का अक्षरशः पालन नहीं करते हुए धान खरीदी कार्य में लापरवाही पूर्वक कृत्य किये जाने पर संस्था के धान उपार्जन केन्द्र बरगढ़ एवं बोतल्दा से धान खरीदी के कार्य से पृथक किया गया है।
शिव प्रसाद डनसेना को धान खरीदी कार्य से पृथक कर समिति के वरिष्ठ कर्मचारी के रूप में शंभू राम चौहान को सहायक समिति प्रबंधक के पद पर विपणन खरीफ वर्ष 2024-25 धान खरीदी संपूर्ण कार्य का प्रभार दिया गया है, दिनांक 16.12.2024 से संपूर्ण वित्तिय अधिकार एवं समिति के कार्य की जिम्मेदारी दी गई जिसमें अध्यक्ष छत्तर सिंह सिदार, यशवंत जायसवाल, जयप्रकाश डनसेना,जगत पटेल, रामसिंह सिदार, लोकनाथ चौहान उपस्थित रहे