Wednesday, December 10, 2025

जेएसडब्ल्यू स्टील के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा

Must Read
  • *खरसिया:-* भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के बाहर दो दर्जनों से अधिक ग्रामीण कंपनी के वादा खिलाफी से नाराज होकर छः सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। कंपनी के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कंपनी के मुख्य गेट के मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया। इस बीच पुलिस कर्मियों के साथ भी हाथापाई हुआ नाराज ग्रामीणों ने भू अर्जन वाले परिवार के सदस्यों को कंपनी में नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। नाहरपाली के आसपास की ग्रामीणों ने गुरुवार को जेएसडब्ल्यू स्टील के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। मामला भूमि अधिग्रहण के दौरान कंपनी द्वारा प्रभावित किसान परिवार के एक सदस्यों को नौकरी देने का वादा से जुड़ा है। ऐसे में वादा खिलाफी से नाराज ग्रामीणों ने कंपनी के गेट के बाहर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिसमें महिलाएं व युवा वर्ग भी शामिल है ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भूपदेवपुर थाना खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल टीम सहित धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें समझाईश दी।
Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This