सनत नायक को पितृ शोक
खरसिया अखिल भारतीय अघरिया समाज रायगढ़ ग्रामीण के कोषाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री व ग्राम पंचायत कुसमुरा के सरपंच सनत नायक के पिता श्री रामाधीन नायक का देहावसान 15.12.2024 रविवार दोपहर को हृदयाघात से हो गया था। श्री रामाधीन नायक जी अपने पीछे भरापुरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए। जिनका दाह संस्कार सोमवार सुबह अपने गृह ग्राम कुसमुरा में संपन्न हुआ।उनके कनिष्ठ पुत्र सतीश नायक हैदराबाद में पोस्टेड हैं।
दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 25.12.2024 दिन – बुधवार को होगा। आप सपरिवार पधारकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान करें।