
खरसिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय जोबी बर्रा में PG की कक्षाएं की गई महाविद्यालय में सन 2013 से बीए बीएससी बीकॉम UG संचालित हो रहे हैं लेकिन हमारे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र PG के लिए दूर शहर जाना पड़ता है कई परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिसमें उच्च शिक्षा के लिए शहर नहीं भेज सकते तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन नेता गजेन्द्र गबेल ने प्राचार्य महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और PG की कक्षाएं संचालित करने के लिए मांग की गई
खरसिया नगर सह मंत्री छात्र नेता गजेंद्र गवेल जोबी कॉलेज के अध्यक्ष किशन गवेल कैलाश राठिया प्रवीण झरिया एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

