Saturday, April 19, 2025
spot_img

उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता

Must Read

*उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता*

रायगढ़ | छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित बहुआयामी संस्था शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शा.प्रा.शाला हालाहुली (खरसिया) के प्रधान पाठक पुरूषोत्तम प्रसाद गुप्ता को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्यों के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था के संयोजक व संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन, प्रमुख सलाहकार डॉ. प्रमोद कुमार आदित्य, जिला अध्यक्ष लोकनाथ तांडे, वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यों के संयोजकत्व में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2024 का आयोजन साहू भवन सारंगढ़ में किया गया था। मुख्य अतिथि के रूप में टंकराम वर्मा (खेल, युवा कल्याण, राजस्व आपदा एवं प्रबंधन मंत्री) की गरिमामय उपस्थिति, अध्यक्षता कौशलेंद्र पटेल (शिक्षक कला व साहित्य अकादमी) एवं सांरगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े जी एवं अन्य अतिथियों के सानिध्य में पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता प्रधान पाठक शा. प्रा. शाला हालाहुली/ जिला समन्वयक छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग जिला रायगढ़ व संस्थापक काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच छत्तीसगढ़ को शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य एवं साहित्यिक सेवा में योगदान हेतु उत्कृष्ट शिक्षक रत्न सम्मान 2024 प्रदान करते हुए श्रीफल, मोमेंटो, पुष्पगुच्छ एवं सम्मान पत्र से नवाजा गया।
इस गौरवशाली उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच छत्तीसगढ़ से मनमोहन सिंह ठाकुर, राकेश नारायण बंजारे, प्रियंका गुप्ता, लखनलाल राठौर, महेंद्र कुमार राठौर, अनामिका संजय अग्रवाल एवं विद्यालय के संजीव कुमार राठौर, रुकमणी भारद्वाज, प्रेमलता सिदार, हेमलता पाण्डेय, पंच राम यादव सहित सभी शिक्षक एवं साहित्यकार साथियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This