Saturday, April 19, 2025
spot_img

शक्ति टाइम्स से क्लर्क की जगह शिक्षक प्रकाशित हो गया था जिसका शक्ति टाइम से ओ खबर का खंडन करता है

Must Read

शक्ति टाइम्स से क्लर्क की जगह शिक्षक प्रकाशित हो गया था जिसका शक्ति टाइम से ओ खबर का खंडन करता है

बुधवार को शक्ति टाइम्स द्वारा वेब पोर्टल में शराबी शिक्षक खबर प्रकाशित किया था खबर वायरल हो गया था जिसका शक्ति टाइम्स खंडन करता है।

शक्ति टाइम्स से क्लर्क की जगह शिक्षक प्रकाशित हो गया था जिसका शक्ति टाइम से ओ खबर का खंडन करता है

शराब पीकर स्कूल जाते हैं क्लर्क प्राचार्य ने किया शिकायत

खरसिया शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हालाहुली स्कूल के एक ऐसे क्लर्क जो हमेशा शराब के धुन में रहते हैं यह ऐसे शराबी क्लर्क की मामला सामने आए हैं कि अपने हरकतों से बज नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर हालाहुली शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस थाना में शराबी क्लर्क के नाम पर शिकायत दर्ज कराई है प्राचार्य का कहना है सहायक ग्रेड 3 लोकेश सिंह राज को कई बार समझाया गया लेकिन वह अपनी

शराब पीकर स्कूल जाते हैं क्लर्क प्राचार्य ने किया शिकायत

खरसिया शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हालाहुली स्कूल के एक ऐसे क्लर्क जो हमेशा शराब के धुन में रहते हैं यह ऐसे शराबी क्लर्क की मामला सामनेआए हैं कि अपने हरकतों से बज नहीं आ रहे हैं जिसको लेकर हालाहुलीशसकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस थाना में शराबी क्लर्कक नाम पर शिकायत दर्ज कराई है प्राचार्य का कहना है सहायक ग्रेड 3 लोकेश सिंह राज को कई बार समझाया गया लेकिन वह अपनी हरकतों बज नहीं आ रहे हैं आय दिन शराब पीकर स्कूल आते हैं और बच्चों कोनबन सन बोलते हैं और सभी स्टॉप को कहीं बड़ी अनहोनी ना हो जाए इसए शराबी के क्या भरोसा कब क्या कुछ कर दे शाला समिति कर पुलिस थाना में शिकायत दर कराई गई है

आखिर क्यों नहीं होती करवाई क्या शिक्षा अधिकारी मेहरबान है
हाल ही में चपले स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगा था इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से किया गया था क्या कार्यवाही हुआ अभी तक कोई पता नहीं चला हाल ही में हालाहुली शराबी कलर्क का मामला सामने आया है शिक्षा विभाग कार्रवाई करता है या फिर मामला को दबाया जाता है आने वाला समय में पता चलेगा।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा का आधिकारी शैलेश कुमार देवगान से बातचीत की तो बताया इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है
|

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This