ग्राम पंचायत मरघट्टी के पंचायत भवन में सचिवालय दिवस पर भी लटका रहता है ताला।
सचिव महेंद्र चंद्रा की मनमानी जोरो पर, ग्रामीण परेशान
करन अजगल्ले 9399403417
सक्ती/मालखरौदा। आज पुरा विश्व प्रगति की राह में है ऐसे में हर देश,हर राज्यो, जिलो, ब्लाको ,और ग्राम पंचायतों के जिम्मेदार अधिकारीयों का यह फर्ज बनता है कि अपने कार्यो को निष्ठापूर्वक एवं जिम्मेदारी से करे मगर ऐसे वक्त में भी कई ऐसे लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी गण है जो इन नियमों और कानूनों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसे ही उदाहरण हमें सक्ती जिला के मालखरौदा जनपद पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मरघट्टी में देखने को मिल रहा है, ग्राम पंचायत मरघट्टी के ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत के सचिव महेंद्र चंद्रा ज्यादातर पंचायत भवन से नदारद रहते है और सचिवालय में ताला लटका रहता है। जिससे ग्रामीणों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत मरघट्टी की जनसंख्या लगभग दो –तीन हजार से ज्यादा होगी जिसमें कई लोगो को जन्म प्रमाण पत्र,या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना होता है ऐसे ही कई जरुरी कार्यो के लिए उनको कई बार पंचायत भवन का चक्कर काटना पड़ता है मगर यहा उनको सिवाए निराशा के कुछ हासिल नही हो पाता है, फोन लगाकर पूछने पर कभी फोन उठाया ही नही जाता है और कभी गलती से उठा लिये तो जनपद में काम है इसलिए मालखरौदा आया हूं कहके बहाना बना दिया जाता है। कई बार लोगो को सचिव के हस्ताक्षर करवाने के लिए उनके घर तक जाना पड़ जाता है,अब आप सोच सकते है किस तरह से मनमानी एवं लापरवाही ग्राम पंचायत मरघट्टी के सचिव द्वारा किया जा रहा है। नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि सचिव द्वारा काफी मनमानी किया जा रहा है लगातार कार्यालय से सचिव नदारत रहते है।
वर्जन
“सचिवों को निर्देशित किया गया है कार्यालय में अनिवार्यता बैठने के लिए…..”
*सी के आदिले (मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालखरौदा)*