ग्राम पंचायत करिगांव में चल रहा ठेकादारी का खेल, कार्यो में भारी भ्रष्टाचार…….
करन अजगल्ले 9399403417
सक्ती। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के होने के नाते विधायको को विभिन्न मद प्रदान किया जाता है ताकि अपने अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत के विकास कार्य करवा सके और वही विधायक द्वारा निर्माण के लिए ऐसे मद पंचायत में प्रदान भी करते है मगर कई ऐसे पंचायत होते है जिसके सरपंच सचिव उन योजनाओं का उपयोग अपने जेब भरने के लिए करते है ऐसे ही मामला इन दिनों सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत करिगांव में देखने को मिल रहा है जहा इन दिनों विधायक मद से विभिन्न निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिनमे सामुदायिक भवन निर्माण और छतदार चबूतरा निर्माण है जिसमे ग्रामीणों और क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि इस निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
*घटिया सामग्री का किया जा रहा है उपयोग…*
ग्रामीणों का आरोप है की ग्राम पंचायत में बन रहे इन भवन और चबूतरा में जो भी मटेरियल उपयोग में लाया जा रहा है वह सभी काफी घटिया किस्म का उपयोग में लाया जा रहा है जिससे भवन की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह से लापरवाही निर्माण एजेंसी द्वारा किया जा रहा है और वह आने वाले समय में ग्राम वासियों के लिए नुकसानदेय हो सकता है इसपर ग्रामीणों का कहना है की उक्त निर्माण में उपयोग किए जा रहे समाग्रियो का जांच किया जाना चाहिए।
*नियमो को दिखाया जा रहा है ठेंगा……*
ग्राम पंचायत करीगांव के इन निर्माण कार्यों में समस्त सरकारी नियमो को ठेंगा दिखाते कार्य एजेंसी दिखाई दे रही है बता दें कि कही भी कोई सरकारी निर्माण कार्य के स्थान में निर्माण प्रारंभ के समय से ही सूचना बोर्ड लगना रहता है ताकि जनता को उक्त कार्य की समस्त जानकारी हो सके की आखिर यह कार्य किनके द्वारा कराया जा रहा कौन से मद से हो रहा है और सरकार इस कार्य के लिए कितना राशि आबंटित किया है मगर यह सब नियमो को ठेंगा दिखाते हमे ग्राम पंचायत करीगांव के जिम्मेदार अधिकारी दिख रहे हैं।
*ग्राम पंचायत के कार्य ठेकादारी में हो रहे संपन्न….*
सूत्रों के माध्यम से सबसे बड़ी बात यह निकल कर सामने आ रही है की जो जो कार्य ग्राम पंचायत करिगांव में हो रही है जिस निर्माण कार्य को सरपंच सचिव और पंचायत एजेंसी द्वारा कराया जाना है वह सभी कार्य इन दिनों किसी जनपद सदस्य के द्वारा कराया जा रहा है ताकि सरपंच सचिव को अच्छी खासा कमीशन मिल सके वही सभी कार्य ठेका में हो रही है तो ये लिहाजा बात है की ठेकादार भी अपने जेब भरने में प्रयास करेगा और वही सब हो रहा है इन दिनों ग्राम पंचायत करिगांव में जहा विभिन्न कार्य सभी ठेकादारी में कराए जा रहे हैं। अब देखना होगा की खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कदम उठाते है।।