Friday, August 29, 2025

खरसिया में दिखा भारत बंद का व्यापक असर

Must Read

*खरसिया में दिखा भारत बंद का व्यापक असर*

*डेढ़ किलोमीटर लंबी संवैधानिक रैली से भर गया शहर का चप्पा-चप्पा*

खरसिया :-1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिया गया निर्णय के विरोध में पूरे भारत में भारत महा बंद की घोषणा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग किए थे उक्त घोषणा के अनुरूप आज खरसिया नगर पूरी तरह प्रभावित रहा आंदोलनकारी ने सुबह 5:00 बजे से ही सब्जी मंडी व विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अनुनय विनय प्रार्थना करते हुए खरसिया नगर को बंद करने में सफल रहे ज्ञात हो की पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अंदर कोटा के अंदर कोटा निर्धारित करने की बात को लेकर पूरे भारत वर्ष के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति समुदाय आक्रोशित हो गए आंदोलनकारी ने बताया की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जबरजस्ती संविधान की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहा है संविधान में कानून बनाने का अधिकार मेंबर ऑफ पार्लियामेंट को होता है लेकिन कुछ दिनों से सुप्रीम कोर्ट के द्वारा विभिन्न प्रकार से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के संबंध में अनर्गल टिप्पणी करके भारत में निवास करने वाले शांतिपूर्ण जीवन जीने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को उद्वेलित करने का काम किया है सुप्रीम कोर्ट के दिए गए टिप्पणी को लेकर पूरे भारतवर्ष में 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान की गई थी के समर्थन में खरसिया विधानसभा के विभिन्न 81 ग्रामपंचायत के सरपंच वा समाजिक कार्यकर्ताओं ने आज दीनाक 21 अगस्त 2024 खरसिया नगर में विधिवत अनुविभागीय अधिकारी को सूचना देकर  खरसिया को बंद कराने में सफलता प्राप्त किए खरसिया नगर को बंद करने में दिनेश कुमार घृतलहरे कोमल रात्रे कुलदीप टोप्पो रामनारायण भारद्वाज भोजराम दीपक मोहन भारद्वाज धनेश्वरी रात्रे सावित्री कुर्रे विजय कुमार कुर्रे दानी लाल धीरहे, देवेंद्र लहरी सत्यान्यूज एक्का गुलाब कुजूर और अल्मा खालको  गोमती ध्रुव एमपी कुर्रे अनिल कुर्रे इंद्रदेव सिदार मनीष कुमार राठिया छेदुरम राठिया डॉक्टर विक्रम कुमार राठिया डॉक्टर सुरेश कुमार राठिया हर प्रसाद ढेढे रामनिवास नागवंशी खोज राम रत्नाकर हंसा लहरे जय राम राठिया मनोज कुमार गावेल केशव खंडेल अनिल कुर्रे सुरेश कुर्रे कॉंशीराम सिदार( अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज खरसिया)बीर सिंह राठिया कार्यकारी अध्यक्ष खरसिया,धनंजय सिंह राठिया युवा अध्यक्ष खरसिया इंद्रदेव सिदार(ब्लॉक अध्यक्ष अजज. शास. सेवक विकास संघ खरसिया)
किरती कुमार राठिया(कार्यकारी अध्यक्ष अजज. शास. सेवक विकास संघ खरसिया)
अर्चना सिदार (जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग सर्व आदिवासी समाज रायगढ़)
संवरीन बाई सिदार(महिला प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया)भोग सिंह राठिया(संरक्षक सर्व आदिवासी समाज खरसिया)
संतोषी राठिया जिलापंचायत सदस्य
उमादेवी राठिया रामदयाल राठिया विधायक प्रतिनिधि सुलोचना देवी सिदार(अध्यक्ष सरपंच संघ) भैयालाल राठिया कुलदीप टोप्पो हेमन्त कुमार मिंज
सत्यानुस एक्क गुलाब किस्पोट्टा
मुक्ता एक्कासहित समस्त आदिवासी गण खरसिया, समस्त अधिकारी, कर्मचारी खरसिया।  सैकड़ो लोगों ने आंदोलन का समर्थन कर सफल संचालन किया इत्यादि सैकड़ो लोगों ने आज के आंदोलन को सफल बनाने में एक दिन पूर्व से ही नगर वासियों से संपर्क साथ कर लोगों को में जागृति लाकर आंदोलन को सफल बनाने में अहम योगदान प्रदान किया आंदोलन रायगढ़ चौक में सुबह 8:00 बजे से लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई और 2:00 बजे तक उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के द्वारा समय-समय पर संविधान की अस्मिता के साथ की जा रही छेड़छाड़ एवं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीमा से परे जाकर के निर्णय सुनाने की बात को लेकर उपस्थित समुदाय ने नाराजगी जाहिर किया तत्पश्चात 2:00 बजे विशाल रैली के शक्ल में खरसिया नगर के हृदय स्थल से होते हुए जैन मेडिकल चौक लखीराम चौक स्टेशन चौक नंद को शहीद नंद कुमार चौक से होते रेस्ट हाउस तक जा ही रहे थे की खरसिया के संविधान सेल अन्वी विभागीय अधिकारी कुमारी वर्मा के द्वारा बढ़ते भीड़ को देखते हुए सामने आकर आंदोलनकारी से ज्ञापन प्राप्त किया आंदोलनकारी ने मैडम को आभार जताते हुए निश्चित रूप से राष्ट्रपति तक हमारी बात पहुंचाने का निवेदन किया तत्पश्चात सभी लोगों ने शासन प्रशासन और नगर वीडियो पत्रकार मित्रों कोने-कोने से आए महिला साथियों को आभार जताते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया गया

Latest News

डॉक्टर डीपी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरसिया के जनप्रतिनिधिगढ़ 

डॉक्टर डीपी पटेल के दादा स्वर्गीय गोविंद राम पटेल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे खरसिया के जनप्रतिनिधिगढ़       खरसिया पद्मावती...

More Articles Like This