1 दिन में NH 49 रोड में चपले से बरगढ़ तक ट्रकों की हाई स्पीड से 20 गायों की मौत
खरसिया 1 दिन में NH 49 रोड में चपले से बरगढ़ तक ट्रकों की हाई स्पीड से 20 गायों की मौत ग्राम पंचायत और गौ प्रेमियों ने बताया कि चपले से बरगढ़ तक ट्रकों की हाई स्पीड से गायों को रौंदा हुई 20 गायों की मौत राज्य सरकार ने गौ धाम योजना ला रहे हैं जब तक गौ धाम योजना जमीन स्तर पर अस्तित्व में आएगा तब तक लाखों गौ माता ट्रकों से कुचल दिया जाएगा या जल्लातो के द्वारा कत्लखाने भेज दिया जाएगा आखिर कब तक इन कामधेनु गौ माता को ऐसे शिकार बनना पड़ेगा अगर गौ माता की अस्तित्व खत्म हो जाएगी तो मानव जीवन को बहुत बड़ा श्राप और जीवन बहुत कठिन हो जाएगा जिससे पृथ्वी और धरती को बड़ा विपत्ति का सामना करना पड़ेगा जीव जंतुओं की वजह से ही जीवन सुचारु रूप से चलता है यह घटना 27 अगस्त की है ट्रकों की हाई स्पीड से बेसहारा गौ माता की मौत हुई है चपले से बरगढ़ तक जितने भी गांव वंश खत्म हुए हैं उन सभी को ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों मिट्टी दफन दिया गया हर ग्रामवासी जो हाईवे रोड NH 49 रोड से लगे हुए हैं इन गौ माता को सहारा दें.