पाँच सितम्बर को सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले से प्रियंका गोस्वामी को मिलेगा राज्यपाल शिक्षक सम्मान
——————————
रायगढ़ -शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 05 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से राजभवन के दरबार हाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है,5 सितम्बर 2025 को प्रातः 11:00 बजे राजभवन के दरबार हाल में माननीय राज्यपाल ,माननीय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन तथा स्कूल शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन की उपस्थिति में होगा ,शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 64 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा ।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से प्रियंका गोस्वामी एवम समयलाल काठे को मिलेगा राज्यपाल शिक्षक सम्मान ।
शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी विगत 23 सालों से आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के लिए कार्य कर रहीं हैं,इनके पास एक हजार से अधिक प्रमाण पत्र हैं।
शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी का सफ़रनामा
——————————-
प्रियंका गोस्वामी नियुक्ति के बाद से ही विभिन्न शालाओं में सेवाएँ देते हुए सर्वप्रथम संविदा शिक्षक ,शिक्षाकर्मी 03,सहायक शिक्षक एल. बी.,पदोन्नति पश्चात वर्तमान में सारंगढ़ विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला दहिदा में प्रधान पाठक के रूप में निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं ।
1)मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरुस्कार 2023 से सम्मानित ।
2)सरकारी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत पोरथ में 2023 में मंच संचालन एवम सम्मानित ।
3)विधानसभा निर्वाचन 2023 में उदघोषणा मंच में उद्घोषक दायित्व निर्वहन एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित ।
4)बिहान महाधिवेशन 31 जनवरी 2023 में बिहान मंच से उत्कृष्ट शिक्षक एवम उत्कृष्ट मंच संचालक से पुरुस्कृत।
5)2अक्टूबर 2023 में जांजगीर में अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट मंच संचालन एवम साहित्य मंथन शिक्षा दूत सम्मान ।
6)जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 एवम 2023 से उत्कृष्ट शिक्षक एवम उत्कृष्ट मंच संचालन से सम्मानित।
7)03-09-2023जिला स्थापना दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र ।
8)यातायात सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी 2023 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा द्वारा सम्मानित एवम पुरुस्कृत ।
9)मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में उत्कृष्ट मंच संचालन एवम पुरुस्कृत ।
10)सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के प्रथम राज्योत्सव कार्यक्रम में 1 नवंबर 2023 का उत्कृष्ट शिक्षक एवम उत्कृष्ट मंच संचालक हेतु कलेक्टर द्वारा मोमेंटो से सम्मानित ।
11)अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम में प्रांजल मानसिक दिव्यांग जन समिति में मंच संचालन एवम कलेक्टर से मोमेंटो सम्मान ।
12)जिला स्तरीय युवा महोत्सव उत्कृष्ट मंच संचालन एवम युवाओं को मोटिवेशन स्पीच हेतु सम्मानित ।
13)साधना न्यूज चैनल मध्य्प्रदेश छत्तीसगढ़ द्वारा उभरता सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंच संचालन एवम उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान ।
14)29 जनवरी 2023 को कोसीर के संवाद एवम सम्मान समारोह में विधायक द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
15)प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवम कवि सम्मेलन में 2022 में पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे द्वारा सम्मानित ।
16)07 जून 2023 को विधायक ग्राम में भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान का प्रशस्ति पत्र एवम सम्मानित ।
17)विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवम प्रशस्ति पत्र ।
18)26 जनवरी 2023 को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट मंच संचालक एवम उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान सांसद सुनील सोनी एवम तत्कालीन कलेक्टर के.एल.चौहान द्वारा ।
19)15अगस्त 2023 को विभागीय मंच संचालन एवम तत्कालीन कलेक्टर द्वारा सम्मानित एवम प्रशस्ति पत्र ।
20)31अक्टूबर 2022को राष्ट्रीय एकता दिवस में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित ।
21)स्वतन्त्रता दौड़ 2023 में मंच संचालन एवम पुरुस्कृत ।
22)9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी पर उत्कृष्ट शिक्षक एवम उत्कृष्ट मंच संचालक सम्मान से नवाजा गया।
23)1अक्टूबर 2023 को शिक्षक सम्मान समारोह में आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
24)1 फरवरी 2023 में रामायण मंडली कार्य्रकम में मोमेंटो एवम उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से प्रशस्ति पत्र से सम्मानित ।
25)23 दिसम्बर 2023 जिला स्तरीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में उत्कृष्ट वक्ता एवम उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
24)जनपद पंचायत सारंगढ़ में राष्ट्रीय सुशासन दिवस का विभागीय मंच संचालन एवम सम्मानित ।
25) 25 दिसम्बर को अटल संध्या कार्यक्रम में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कवयित्री शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
26)वित्तीय वर्ष 2019-20में प्रशिक्षण कार्य मे सराहनीय योगदान हेतु तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सम्मानित ।27)छत्तीसगढ़ चौहान सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
28)राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग opj आडिटोरियम नई दिल्ली द्वारा सम्मानित एवम पुरुस्कृत ।
29)2जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा में विशेष योगदान हेतु सम्मानित एवम पुरुस्कृत ।
30)22 जनवरी 2024 रामोत्सव दीपदान कार्यक्रम में सम्मानित एवम पुरुस्कृत ।
31)25 जनवरी 2024 जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस में मंच संचालन एवम निर्वाचन में विशेष योगदान हेतु सम्मानित ।
32)गणतंत्र दिवस 2024 में जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
33) सक्ति जिले में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमनी में शिक्षा एवम साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित एवम प्रशस्ति पत्र ।
34) जनसमस्या निवारण में शिविर में विशेष योगदान हेतु तत्कालीन कलेक्टर द्वारा सम्मानित
35)21 फरवरी 2024में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु सम्मानित एवम पुरुस्कृत ।
36)24 फरवरी 2024 को माननीय प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु सम्मानित एवम पुरुस्कृत ।
37)मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जिला प्रशासन एवम बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित एवम पुरुस्कृत
38)16फरवरी 2022 में पढ़ई तुम्हर द्वार में प्रशस्ति पत्र से सम्मानित ।
39)24फरवरी 2022 को शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के लिए इनोवेशन सम्मान से सम्मानित ।
40)तत्कालीन शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला के यू ट्यूब आई डी एवम फेस बुक पर शिक्षिका की नवाचारी गतिविधि का प्रदर्शन ।
41)बच्चों को निःशुल्क लेखन सामग्री का वितरण ।
42)एफ.एल.एन. के तहत आधारभूत साक्षरता एवम संख्यात्मक ज्ञान कौशल में विशेष भागीदारी हेतु सम्मानित ।
43)सामाजिक कार्यों में शिक्षिका द्वारा गाँव के तालाब किनारे वृक्षारोपण किया गया ।
44)उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में 2024-25में विशेष भागीदारी हेतु सम्मानित ।
45)कोरोना जागरूकता अभियान ग्राम भ्रमण रैली हेतु सम्मानित ।
46)स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में प्रथम स्थान हेतु सम्मानित ।
47) 2021 -22 एवम 2022-23 में विधानसभा स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित ।
48)डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिभा सम्मान समारोह में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े द्वारा सम्मानित ।
49)वीर बलिदानी राजा गुरु बालक दास जयंती द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित ।
50)शिक्षा कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2022 से सम्मानित ।
51)आई. एस. बी. एन.पंजीकृत किताबें अहसासों के रंग एवम पथ की खोज शिक्षिका द्वारा लिखी गई हैं।
52)नियमित ऑनलाइन क्लास लेने हेतु प्रशस्ति पत्र छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिया गया।
53)एफ.एल.एन. के तहत 2024-25शिक्षा सत्र में सर्वे कार्य में विशेष योगदान ।
54)शाला प्रबंध समिति द्वारा आदर्श शिक्षक सम्मान 2023-24 में दिया गया ।
55)शिक्षिका की कविता को सी एम ओफिस के फेस बुक पोस्ट में मिला था स्थान ।
कोरोना महामारी में प्रियंका गोस्वामी के उल्लेखनीय कार्य
——————————
1) ऑनलाइन क्लास का नियमित संचालन 26 जून 2020 से 17 फरवरी 2021 तक कुल 185 दिन तक ।
2)मोहल्ला क्लास का संचालन 12 शिक्षा सारथियों एवम दो शिक्षिकाओं के साथ मिलकर 10 अगस्त 2020 से 9 अप्रैल 2021 तक लगातार 9 जगहों पर संचालन ।
3)संकुल के सभी शिक्षकों के लिए प्रेरक की भूमिका निभाया ।
4)बुलठू के बोल द्वारा ऑडियो वीडियो से पढ़ाने में विशेष योगदान ।
5)स्मार्ट शाला के तहत मोबाइल एवम लैपटॉप से बच्चों को डिजिटल ज्ञान दिया ।
6) शिक्षिका द्वारा स्टोरी विवर द्वारा 43 कहानियों का हिंदी ,अंग्रेजी ,छत्तीसगढ़ी में अनुवाद ।
7) पाठ्यक्रम के अनुसार परम्परागत बर्तनों ,औजारों ,कृषि सामानों आदि से परिचय कराकर 1000 खिलौना निर्माण कराया गया ।
8)प्रिंट रिच वातावरण निर्माण में ग्राम के दीवारों,रंगमंच,शाला भवन पर शिक्षिका का शत प्रतिशत सराहनीय योगदान रहा,गणितीय संक्रियाओं,ज्यामितीय आकृतियाँ, शब्द निर्माण,कविता,कहानी ,पहाड़ा निर्माण,गिनती,फल,सब्जी ,फूल,फल,
जनजागृति स्लोगन कोरोना संक्रमण से बचाव सम्बन्धी नारे का लेखन कार्य जिससे राह चलते बच्चे साक्षर खेल खेल में पढ़ सकें ।
9)TLM निर्माण हेतु विशेष भागीदारी एवम सम्मानित शिक्षिका।
सीखने सिखाने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए मॉडल/चार्ट/ड्राइंग सीट आदि के उपयोग कर सहायक सामग्री का निर्माण किया गया ,जिसमें इकाई,दहाई, सैकड़ा की समझ,स्थानीय मान, शब्द खिड़की,संख्या खिड़की,संक्रिया चक्र,सोलर कुकर, स्टेथेस्कोप,कैलिडोस्कोप,वर्षा मापी यंत्र,कम्प्यूटर,पवन चक्की जैसे मॉडलों का उपयोग कर शिक्षण को रोचक बनाने का शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी द्वारा सराहनीय योगदान ।
10)शिक्षिका ने अभ्यास पुस्तिका का नियमित उपयोग कराकर बच्चों को दक्ष किया ।
11)प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क घर पर अध्यापन कार्य ।
विशेष—शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेते हुए द टीचर ऐप से कुल 80 कोर्स पूर्ण सर्टिफिकेट प्राप्त किया है ।