खरसिया ब्लाक के शासकीय उचित मूल्य की दुकानओ में हो रही भारी धांधली
खरसिया:- ब्लाक अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हो रही भारी धांधली वितरण प्रणाली को लेकर उपभोक्ता में है बड़ा भयंकर आक्रोश नहीं मिल रहा है कई महीनो भर से चावल, शक्कर,चना,इत्यादि। हितग्राहियों से महीने की आखरी तारीख झूट बोलकर कि इस महीना आपको सभी महीना का राशन एक साथ दे दिया जाएगा और ले लेते हैं मशीन पर अंगूठे के निशान, फिर उसके बाद हितग्राही दरबदर भटकने को हो जाते हैं मजबूर हितग्राहियों को राशन न मिलने के कारण दैनिक जीवन यापन करने में होती है काफी दिक्कत। इसी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बरगढ़ में देखा गया कि वहां के राशन उपभोक्ता काफी परेशान और उदास से नजर आ रहे थे जो हमारे संवाददाता से संपर्क किए उन्होंने बताया कि हमें कई महीनो से राशन नहीं मिल रहा है और यहां राशन वितरण आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरगढ़ अधीन किया जाता है एवं यहाँ पर राशन वितरण के लिए मनोज चौहान जो कि ग्राम छोटेदेव गाँव से आता है वह हमारे साथ बहुत ही दुर्व्यवहार करता है और हमारी कोई सुनने वाला भी नहीं है इस संबंध में हमारे संवाददाता ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बरगढ़ प्रबंधक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित होने से पदस्थ कर्मचारिय शंभू चौहान को प्रभार दिया गया है जिससे पूछने पर राशन क्यों नहीं दिया जा रहा है तो शंभू चौहान ने मेरे प्रभात अंदर नहीं होने को बताया गया
जबकि कार्यालय में निलंबित कर्मचारीओ को कार्यालय में कार्य करते हुए देखा गया जिससे अधिकारियों से साफ पता चलता है कि अधिकारियों से मिली भगत है इस संबंध में हमने अधिकारों से संपर्क करना चाह तो खाद्य अधिकारी ने भटकते हुए गोलमोल जवाब दिया उसके उपरांत एसडीएम मैडम से इस संबंध में हमने चर्चा की तो बताया कि कार्रवाई का प्रक्रिया जारी है
अधिकारियों की कार्यवाही की ढीली से साफ पता चलता है कि खाद्य अधिकारी की मिली भगत से खरा खरा पता चलता है गरीबों के पेट के निवाला का हो रहा है हनन मोदी की गारंटी एवं विष्णु के सुशासन ने गरीबों ने आप लगाया था कि प्रत्येक मा मिलेगा हमको राशन लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और ढीली रवैया से गरीबों के पेट के निवाला को भी उड़ा ले जा रहे हैं हमारे संवाददाताओं ने कई ग्राम पंचायत एवं शहरों में राशन वितरण प्राणी को लेकर हितग्राहियों से संपर्क किया पता चला कि सही ढंग से नहीं मिल रहा है राशन जिससे हम लोग रहते हैं परेशान
विष्णु की सुशासन में आस लगाए रखें हितग्राही कब मिलेगा राशन में न्याय या विष्णु के सुशासन में हितग्राहियों के धारा का धरा रह जाएंगे