Monday, September 1, 2025

नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया का बोतल्दा में भव्य स्वागत

Must Read

नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया का बोतल्दा में भव्य स्वागत

खरसिया | विधानसभा क्षेत्र के महका मंडल अंतर्गत ग्राम बोतल्दा में विजय जूलूस निकाल कर ग्राम वासियों को आभार व्यक्त किया गया जिसमें नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया ने ग्राम वासियों को कहा कि आप लोगों की एक एक वोट से रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दो लाख चालीस हजार रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने में बोतल्दा के मतदाताओं का जीत है जिसमें भाजपा जिला मंत्री महेश साहू, जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज राठौर, दयाशंकर, छेदू लाल राठिया,भाजयुमो ज़ोंबी मंडल प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, किसान मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य मोहन केंवट , नगर मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, ज़ोंबी मंडल महामंत्री परखीत डनसेना, भूपेन्द्र वर्मा,किसान मोर्चा महका मंडल अध्यक्ष नूतन पटेल, चीनी लाल पटेल, आनंद राम पटेल, बलदेव कुर्रे,छत्तर सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी साहू, किरण, गायत्री केसरवानी, छवि पटेल रमेश राठौर, उमाशंकर पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विजय जूलूस रैली में शामिल हुए

Latest News

वृंदावन कालोनी में रही गणेश उत्सव की धूम, रोज लग रहे भंडारे

वृंदावन कालोनी में रही गणेश उत्सव की धूम, रोज लग रहे भंडारे खरसिया । इन दिनों पूरा नगर भक्तिमय वातावरण...

More Articles Like This