Friday, August 29, 2025

ग्राम तेलीकोट में 22 लाख रुपए से अधिक की राशि के विकास कार्यों की सौगात देने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया धन्यवाद

Must Read

ग्राम तेलीकोट में 22 लाख रुपए से अधिक की राशि के विकास कार्यों की सौगात देने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया धन्यवाद

खरसिया ग्राम तेलीकोट में 22 लाख रुपए से अधिक की राशि के विकास कार्यों की सौगात देने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का किया धन्यवाद ग्राम वासी बताते हैं कि लंबे समय से कांग्रेस के शासनकाल में नाली निर्माण तालाब की गहरीकरण के लिए मौखिक रूप से आवेदन दिया गया था लेकिन विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ था वही माननीय ओपी चौधरी को मौखिक रूप से इन समस्याओं भाजपा जिला मंत्री महेश साहू के सानिध्य में अवगत कराया गया जिसमें वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने ग्राम तेलीकोट की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मनरेगा विकास कार्य की स्वीकृत करवाई जिससे ग्राम तेलीकोट में विकास की कड़ी जूडने से समस्त ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। ग्रामवासियों ने हृदय से ओपी चौधरी जी को धन्यवाद दिया, तेलीकोट से रमेश राठौर, बलदेव कुर्रे, संतदास महंत, उमाशंकर सिदार (सरपंच), शिवचरन महिष, राजेन्द्र चौहान (BDC प्रतिनिधि।] , पीतांबर महंत,रवि बघेल, महावीर, बसंत, अजय राठौर, लकेश , अजय पुरसेठ, हरभजन, अमित मिरि, उजागर, अजय महिष, विजेन्द्र चौहान , दिलीप महिष, झमन बरेठ, महादेव चौहान, रोशन महंत, बसंत महंत, शिवा, श्रवण यादव, भोला यादव, लम्बु यादव, मुकेश यादव, विमल , गोपाल, पवन राठौर, भागीरथी राठौर , शिव साहू एवं समस्त ग्रामवासी

Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

*▪️छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न।* *▪️अमित साहू को जिला प्रभारी प्रचार प्रसार प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया।*   खरसिया...

More Articles Like This