Wednesday, December 10, 2025

राधेश्याम राठिया स्वर्गीय यशोदा पटेल के दशगात्र में शामिल हुए। दी श्रद्धांजलि

Must Read

राधेश्याम राठिया स्वर्गीय यशोदा पटेल के दशगात्र में शामिल हुए। दी श्रद्धांजलि

खरसिया | भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी आदरणीय राधेश्याम राठिया ग्राम पानी खेत के जगजीवन पटेल के चाची जी स्वर्गीय यशोदा पटेल के दशगात्र में शामिल हुए। साथ ही हरदिहा पटेल समाज के समस्त पदाधिकारी के उपस्थिति में मौन धारण कर मृत आत्मा को शांति व उनके परिवार के लोगो लो दुख के सहने का साहस दे। हरदिहा पटेल समाज के अध्यक्ष कृपा सिंधु पटेल कोषाध्यक्ष नूतन पटेल, रविशंकर पटेल, छोटे लाल पटेल ,देविंनाथ पटेल, हरिनारायण पटेल, श्याम सुंदर पटेल,विजय पटेल,विनोद पटेल, आनंद राम पटेल, टेकलाल पटेल, हीरामणि पटेल(हरदिहा पटेल युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष), औसालाल पटेल, रामनारायण, हुलस पटेल उमा पटेल, जीवन पटेल, केशव पटेल, लखन लाल पटेल, वंशी पटेल, होम पटेल, विकास पटेल, नरेंद्र पटेल सैकड़ो की संख्या में पटेल भाई उपस्थित थे आदरणीय राठिया जी ने हरदिया पटेल समाज से मेरा बचपन से आना जाना है आप सबका प्यार आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता है और हमेशा ऐसे आशीर्वाद स्वरुप मुझे मिलता रहें।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This