Saturday, April 19, 2025
spot_img

आई पी एस अंकिता शर्मा ने देवव्रत खूंटे के भेंट को कहा अति सुंदर…

Must Read

आई पी एस अंकिता शर्मा ने देवव्रत खूंटे के भेंट को कहा अति सुंदर…

 

सचमुच अगर किसी के लिए दिल में सम्मान है तो आपका समर्पण निश्चित रुप से सामने वाले के दिल को छू लेता है, यह बात तब चरितार्थ हुई जब सुदूर ग्राम तालदेवरी का देवव्रत खूंटे के द्वारा भेंट की गई ग्रेनाइट पत्थर में उंकेरी स्वयं की तस्वीर को देख कर सक्ती के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के अनायास स्वर फूट पड़े… अति सुंदर और उन्होंने उस देवव्रत को पुनः बुलाकर धन्यवाद पत्र भेंट करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना किया। साथ ही उसके केरियर को लेकर हमेशा गाइडेंस प्रदान करने की बात कही।

आज इन पलों में मीडिया के साथियोंं के साथ उपस्थित उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक अंकिता के सहृदयता एवम् इंसानियत की तारीफ करते वेदव्रत (डेविड) को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हाई कोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल पत्रकार संग जिला अध्यक्ष तपेश शर्मा, पत्रकार राकेश साहू, बजरंग भारती, दीपक हरिवंश उपस्थित एवं विभीन्न संगठनों के लोग जहां देवव्रत को शुभकामनाएं दी तो वहीं महिला पुलिस अधिकारी के इंसानियत को सराहा।

Latest News

गुमशुदा

गुमशुदा नाम - आशा शतरंज(गर्भवती) 30 वर्ष एवं बच्चा अनिरूद्ध 05 वर्ष पता - ग्राम बड़े रबेली,थाना मालखरौदा,जिला सक्ती...

More Articles Like This