Friday, April 18, 2025
spot_img

ग्राम सराईपाली में सतनाम सत्संग संपन्न

Must Read

ग्राम सराईपाली में सतनाम सत्संग संपन्न

 

 

 

खरसिया ग्राम सराईपाली में आयोजित गुरु घासीदास सतनाम सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया  गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात जैतख़म में स्वत ध्वज चढ़ाया गया एवं गुरु शोभित राम के द्वारा  आरती पूजा   किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प  हार से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया

 

मुख्य तिथि युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष तोरण कुमार ने मंच को संबोधित करते हुए समाज के युवा पीढ़ी को नशा पान से दूर रहकर बाबा जी के संदेश को आत्मसात करे युवा पीढ़ियां को आगरा किया.

 

दुर्गेश एवं सुनीता की सुपुत्री यामिनी के जन्म दिवस गुरु घासीदास सत्संग समारोह में ही धूमधाम से मनाया गया  समाज के वरिष्ठ जन एवं बाहर आये अतिथियों का भरपूर आशीर्वाद मिला और बिटिया को समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना का सभी अतिथियों ने आशीर्वाद दिया

 

मगनलाल लहरे के द्वारा आरती मंगल भजन प्रस्तुति दिया एवं सतनाम सत्संग पूरे रात भर चला कार्यक्रम में उपस्थित रामेश्वर मनीराम यादव नरेंद्र बाबूलाल  सुरेश कुमार सनत सोनी नेतराम  कंचन कौशल्या  गुरुवार सुशीला केवरा बाई ग्राम वासी शामिल हुए..

ग्राम सराईपाली में सतनाम सत्संग संपन्न

 

खरसिया ग्राम सराईपाली में आयोजित गुरु घासीदास सतनाम सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात जैतख़म में स्वत ध्वज चढ़ाया गया एवं गुरु शोभित राम के द्वारा आरती पूजा किया गया तत्पश्चात अतिथियों का पुष्प हार से हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया

मुख्य तिथि युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष तोरण कुमार ने मंच को संबोधित करते हुए समाज के युवा पीढ़ी को नशा पान से दूर रहकर बाबा जी के संदेश को आत्मसात करे युवा पीढ़ियां को आगरा किया.

दुर्गेश एवं सुनीता की सुपुत्री यामिनी के जन्म दिवस गुरु घासीदास सत्संग समारोह में ही धूमधाम से मनाया गया समाज के वरिष्ठ जन एवं बाहर आये अतिथियों का भरपूर आशीर्वाद मिला और बिटिया को समाज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना का सभी अतिथियों ने आशीर्वाद दिया

मगनलाल लहरे के द्वारा आरती मंगल भजन प्रस्तुति दिया एवं सतनाम सत्संग पूरे रात भर चला कार्यक्रम में उपस्थित रामेश्वर मनीराम यादव नरेंद्र बाबूलाल सुरेश कुमार सनत सोनी नेतराम कंचन कौशल्या गुरुवार सुशीला केवरा बाई ग्राम वासी शामिल हुए..

Latest News

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना

समर वेकेशन में जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में लगा डिजनीलैंड मेला, बना बच्चों और परिवारों का पसंदीदा ठिकाना ...

More Articles Like This