बीती रात आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी ने दी मानवता की मिसाल.. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पहुंचवाया अस्पताल।
हादसे में एक व्यक्ति की दुखद मौत से संवेदनशील विधायक गुरु साहेब ने जताया शोक।
दरअसल पूरा मामला यह कि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब अपने दौरे से लौट रहे थे तभी कोलहान नाला के पास सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल पड़े थे जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए विधायक ने अपनी गाड़ी रोक एंबुलेंस के माध्यम अस्पताल भिजवाया जहां उसका सकुशल इलाज चल रहा है और विधायक खुशवंत साहब ने बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किए है। इस हादसे से नाराज और लोगों की समस्या को देखकर l गुरु खुशवंत साहेब जी ने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।।