ब्रेकिंग सक्ती
सक्ती जिले के मालखरौदा तहसील क्षेत्र में जमीन घोटाले का बड़ा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शासकीय जमीन ( बेचने अयोग्य) को निजी भूमि के खसरे नंबर में चढ़ाकर बेचने का मामला
बेचे गए खसरा नंबर का मौके पर नहीं है कोई जमीन, सिर्फ रिकार्ड में शामिल है जमीन
पूरे मामल में पटवारी सहित कुछ जिम्मेदार अधिकारियों के मिलीभगत की बात आ रही सामने….
जल्द पूरे मामले की लिखित शिकायत सबूत के संभागीय आयुक्त से करने की जा रही तैयारिया…..

