घरघोड़ा से तमनार तक उमड़ा जनसैलाब! वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में 12 किमी लंबा ‘यूनिटी मार्च’, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का नारा

रायगढ़, 12 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिले में आज बुधवार को ‘यूनिटी मार्च’ का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन के माध्यम में सरदार पटेल जी के योगदान, उनके दृढ़ नेतृत्व और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ राष्ट्रीय एकता एवं विकसित भारत के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत आज विकासखण्ड मुख्यालय घरघोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया और राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह और जनप्रतिनिधियों ने तमनार तक 12 किलोमीटर पदयात्रा का भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीत में नृत्य, बारडोली सत्याग्रह, ‘सरदार’ उपाधि की पृष्ठभूमि, 565 रियासतों का विलय और सरदार पटेल के प्रेरक प्रसंग को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुत किया
शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, महापौर जीवर्धन चौहान,खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, सभापति डिग्रीलाल साहू, अरूणधर दीवान, गुरूपाल भल्ला, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, श्रीकांत सोमावार, बृजेश गुप्ता, जतिन साव, गिरधर गुप्ता, विवेक रंजन, श्रीमती सुनीति राठिया, पवन शर्मा, सनत नायक, नरेश कुमार पंडा, विनायक पटनायक, मुरली राठिया, श्री अरुण कातोरे, महेश साहू, जनपद पंचायत अध्याक्ष राजकुमारी राठिया उपाध्यक्ष डां हितेश गबेल हरीशचंद्र राठिया, श्री राजेश पटेल, सतीश बेहरा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ अभिजीत बबन पठारे, डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम, एसडीएम श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी और संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, होलिका दहन स्थल, कारगिल चौक, स्वामी आत्मानंद स्कूल, झांका दरहा पहुंचेगा। जहां स्थानीय ग्रामीण युवा इस पदयात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यह पद यात्रा ग्राम देवगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल मार्ग, तमनार के जरेकेला प्रवेश करेगी। इसके बाद बरभाठा, राम मंदिर चौक होते हुए तमनार के स्वामी आत्मानंद स्कूल मैदान में समापन होगी। पद यात्रा पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भारत माता की जय, वन्दे मातरम सहित भारत के वीर सपूतों की जयकारे के साथ निकली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने तख्ती के माध्यम से सामूहिक शक्ति एवं एकता का प्रतीक, एक भारत श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन, आओ फिर एक बदलाव करे.., नशे की लत एक बीमारी है, इससे दूर रहना समझदारी है का संदेश दिया है रहा है
इस पद यात्रा में गणमान्य नागरिक, विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वालंटियर्स सहित विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के सदस्य बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक शामिल हो रहे है।

