Wednesday, December 10, 2025

सांसद खेल महोत्सव का समापन दो दिवसीय आयोजन में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा 

Must Read

सांसद खेल महोत्सव का समापन दो दिवसीय आयोजन में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

खरसिया -नगर पालिका खरसिया क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन हुआ। मुख्य अतिथि रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया, छाया विधायक महेश साहू, कमल गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका, अवध नारायण सोनी उपाध्यक्ष नगर पालिका, देवेंद्र सिंह सीएमओ नगर पालिका, प्रवीण त्रिपाठी एसडीएम खरसिया, विजय शर्मा अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल, गायत्री केसरवानी महामंत्री, रूपेश सराफ जिला महामंत्री, आनंद अग्रवाल अरुण चौधरी दीपक अग्रवाल साहिल शर्मा मुरली राठौर बिन्नी सलूजा राकेश केसरवानीआर जी पटेल नोडल अधिकारी तीज राम पटेल पीटीआई संजीव पांडे खिलेश्वरी दीवान रामगोपाल पटेल सुखसागर नायक महेश प्रधान चिंतामणि चक्रधारी पूजा कश्यप प्रीतम देश लहरे टि सी पण्डा नानू कुमार यादवनिखिल जोशी रामकुमार बंजारे राधा उराव चितरंजन खुशबू नीता कवंर और युवा खिलाड़ियों और नागरिकों की उपस्थिति ने वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया।

नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेलना केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन को भी दृढ़ बनाते हैं। युवा पीढ़ी को खेलों से जुड़कर अनुशासन आत्मविश्वास और टीम भावना को अपनाना चाहिए खेल समझ में एकता सहयोग और सौहार्द का प्रतीक है। सांसद खेल महोत्सव युवा पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने वाला महोत्सव है। इस अवसर पर छाया विधायक महेश साहू रविंद्र गबल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एसडीएम प्रवीण त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।

मैदानों में जोश और प्रतिस्पर्धा का माहौल

दो दिवसीय खेल महोत्सव के अंतर्गत आधुनिक और पारंपरिक दोनों प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स परिसर मैं विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हुई। आधुनिक खेल में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल,रस्सा कस्सी, बैडमिंटन,केरम जैसी प्रतिस्पर्धा हुई। जबकि पारंपरिक खेलों में कबड्डी, खो-खो, फुगड़ी, गेड़ी, महिला वर्ग ने दर्शकों का मनमोहन लिया। हर मैदान पर दर्शकों की तालिया की गूंज रही और खिलाड़ियों के उत्साह से माहौल खेलमय में बना रहा।

 

विजेताओं की सूची

दो-दिन के इस खेल पर्व में खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की इनमें शतरंज पहला बालक लकी राठौर हेजेस खरसिया, दूसरा भूमेश यादव सेजेस, बालिका पहला नियति साहू सेजेस, दूसरा तनु शुक्ला श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल, टेबल टेनिस पहले आर्यन केसरवानी, दूसरा साहिल सिदार, 100 मीटर दौड़ 15-20 वर्ष बालक पहला गणेश सोनवानी एमजी कॉलेज, दूसरा तुलेंद्र एमजी कॉलेज, 100 मीटर दौड़ 20 से 35 वर्ष पहला पीयूष दर्शन पुरानी बस्ती, 800 मीटर दौड़ 15-20 वर्ष पहला तुलेंद्र श्रीवास, एमजी कॉलेज दूसरा हेमंत तिर्की सरस्वती शिशु मंदिर,

बालिका पहला अंजू सिदार सेंट जॉन्स दूसरा उत्सव वैष्णव श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल, 800 मीटर दौड़ बालिका पहला अंजू सिदार सेंट जॉन्स रिद्धि मा चौहान वंदे मातरम, लंबी कूद 15-20 वर्ष बालक, पहला इमेश सोनवानी एमजी कॉलेज दूसरा करुण कुमार वंदे मातरम, 20-25 बालक पहला पीयूष दर्शन, लंबी कूद 15-20 वर्ष बालिका गौरी राठिया,20-25 वर्ष बालिका अंजू सिदार बालक खो खो महा छात्रावास पहला, दूसरा सेंट जान्स पब्लिक स्कूल , बालिका सेन्ट जान्स पब्लिक स्कूल, दूसरा शिशु मंदिर खरसिया, कैरम बालक पहला तुषार साहू रायगढ़ चौक, आर्यन केसरवानी रायगढ़ चौक, बालिका पहला सुहमा राठौर, बालक खरसिया दूसरा मानवी साहू श्री शंकराचार्य, रस्सा कस्सी बालक पहला सेजेस खरसिया, बालिका पहला सेजेस दूसरा बालक खरसिया, फुगड़ी बालिका पहला ज्योति यादव एमजी कॉलेज दूसरा रंजीत वंदे मातरम्, गेड़ी बालक पहला पीयूष राठौर सेजेस खरसिया बालिका राखी सोनी हेजेस खरसिया वॉलीबॉल बालक पहला रायगढ़ चौक, दूसरा एमजी कॉलेज, बालिका पहला वंदे मातरम, कबड्डी बालक पहला एमजी कॉलेज, सेंट जॉन’एस बालिका वंदे मातरम, श्री शंकराचार्य पब्लिक स्कूल, बैडमिंटन बालक पहला स्वास्तिक दर्शन, दूसरा शिवम सिंह बालिका पहला अश्लेषा सिदार सेजेस शुभि दीक्षित सेजेस, पहला बालक बैडमिंटन चिरंजीव महंती दूसरा प्रतीक देशमुख,

7 नवंबर को आयोजित समापन समारोह में सांसद राधेश्याम रतिया ने कहा खेलों के माध्यम से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनता है।बल्कि आत्मविश्वास अनुशासन और सहयोग की भावना भी विकसित करता है। ऐसे आयोजन समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा कि यह महोत्सव आने वाली पीढियां के लिए प्रेरणाबनेगा।

 

खेल भावना से सराबोर रहा खरसिया नगर

दो दिन तक खरसिया नगर के विवेकानंद स्पोर्ट्स मैदान में उत्साह उमंग और सोहार्द का अद्भुत नजारा रहा। हर ओर यही संदेश गूंजता रहा खेल से खेलते हैं सपने और जीतता है आत्मविश्वास। सांसद खेल महोत्सव 2025 में साबित कर दिया कि जब युवा मैदान में उतरते हैं तो पूरा शहर उत्सव में बदल जाता है।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This