ग्राम कौंली थाना डभरा जिला सक्ती में मुख्य मार्ग पर उड़ीसा नम्बर की ट्रेलर द्वारा गोर्रा निवासी सुदर्शन बघेल को कुचल दिया गया है जिससे सुदर्शन बघेल का मौके पर ही मृत्यु हो गया है।
पुलिस प्रशासन की नाकामी की वजह से बॉडी रॉड में पड़ी है घटना स्थल से ट्रेलर चालक को छुपा लिया गया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रेलर चालक सहित वाहन मालिक को पकड़ लिए जाने के उपरांत भी बचाने का काम किया जा रहा है।
न्याय की गोहर लगाते हुए मौके पर परिजन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित है।

