Wednesday, December 10, 2025

सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए भूपेंद्र लहरे

Must Read

*सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए भूपेंद्र लहरे

*संगठन ने दी बड़ी जिम्मेदारी, संघ के दायित्वों का बखूबी निभाना मेरा कर्तव्य – भूपेंद्र लहरे जिलाध्यक्ष सक्ति*

 

 

*सक्ति। जिले के मालखरौदा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भडोरा के युवा पत्रकार भूपेंद्र लहरे को सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ जिला सक्ति के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र लहरे को नियुक्त किया गया है, संघ के अध्यक्ष प्रमोद बंजारे एवं सचिव श्रवण कुमार घृतलहरे द्वारा नियक्ति पत्र प्रदान किया गया है।*

सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के हर जिले में जिलाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष बनाया जा रहा है इसी कड़ी में सक्ति जिले के दबंग पत्रकार भूपेंद्र लहरे को उनके साफ सुथरी छवि एवं निष्ठांवन ब्यक्तित्व के धनी लहरे पर विश्वास जताते हुए उनके सरल सहजता को देखते हुए संगठन ने विश्वास जताते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष बनाया गया है एवं उनके उज्वल भविष्य कई कामना करते हुए सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ संगठन को मजबूती प्रदान करने की आपेक्षा जाहिर किया गया है,लहरे जी को सक्ति जिले के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिले के पत्रकारिता जगत में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है एवं उन्हें जिले से लेकर प्रदेश स्तर पर उनके समर्थक नेता सामाजिक कार्यकर्ता संगी साथी मित्र जनो के द्वारा बधाई संदेश दिया जा रहा है। वहीं भूपेंद्र लहरे ने कहा की मुझे सर्व पत्रकार एकता महासंघ ने सक्ति जिले का जिलाध्यक्ष बनाएं हैं उसके लिए मै संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों एवं संगठन का शुक्रगुजार हूँ जो मुझ पर संगठन ने विश्वास जताकर यह बड़ी जिम्मेदारी सौपी है मै संगठन के दिए जिम्मेदारी को बखूबी धरातल पर लाने की कोशिश तन मन धन से प्रयास करूंगा एवं संगठन को बहूत बहूत धन्यवाद प्रेषित करता हूँ।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This