Wednesday, December 10, 2025

आजादी के 78 वर्ष बाद भी नहीं मिला लोगो को पक्की सड़क, जनपद सदस्य मनोरमा देवी चन्द्रा से लोगो की उम्मीदें….

Must Read

आजादी के 78 वर्ष बाद भी नहीं मिला लोगो को पक्की सड़क, जनपद सदस्य मनोरमा देवी चन्द्रा से लोगो की उम्मीदें….

सक्ती। सरकार चाहे कोई भी पार्टी की हो भले ही बड़े बड़े वायदे उनके द्वारा किए जाते रहे है और किए जा रहे हैं बावजूद आज भी कई ऐसे गांव है जो आज तक पक्की सड़क के लिए तरस रहे है, सड़कों के निर्माण को लेकर भले ही सरकार लाखों करोड़ों स्वीकृत करा रहे हैं मगर जहां असलियत में लोगों को पक्के सड़क की जरूरत है लोग वहां पक्के सड़क के लिए तरस रहे है ऐसे ही एक बड़ा चौंकाने वाले वाला मामला सक्ती जिले के मालखरौदा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पिरदा से जोगीडीपा को जोड़ने वाली मार्ग है जहां वह मार्ग आज तक देश के आजाद होने के बाद तक पक्की रूप धारण नहीं कर पाई है, इस दौरान कई सरकारें बदल गई कई नेता मंत्री बदल गए मगर किसी ने सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाया मगर आज वर्तमान समय में इस लंबे समय से आ रहे समस्याएं को हल करने के लोगो की उम्मीदों को नव जागृत करने के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित हुई श्रीमती मनोरमा चंद्रा ने लोगों की एक नई उम्मीद के रूप में उभर कर सामने आ रही हैं। बता दे कि जोगीडीपा से पिरदा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हालत दिनों दिन बदहाल होने लगा है, बावजूद जो जिम्मेदार क्षेत्रीय विधायक चाहे वह वर्तमान हो या पूर्व किसी ने ध्यान नहीं दिया।

*जनपद पंचायत मनोरमा चंद्रा ने उप मुख्यमंत्री सहित शासन से लगाया सड़क बनाने को लेकर गुहार….*

नव निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य मालखरौदा क्षेत्र क्रमांक 10 श्रीमती मनोरमा चंद्रा द्वारा इस लंबे समय से चल रहे मांग को लेकर इस बार मंत्रायल का दरवाजा खटखटाया है, बता दे कि उनके द्वारा लिखित रूप से इस बार उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहित विभिन्न मंत्रियों से जोगीडीपा से पिरदा को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग का पक्की सड़क के रूप में निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है, लोगों इनसे भारी उम्मीदें है, इस सब के बीच सकारात्मक बात यह निकल कर सामने आया है कि जनपद पंचायत सदस्य के उच्च कार्यालय में आवेदन देने के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण सक्ती के कार्यपालन अभियंता द्वारा उक्त मार्ग का प्रस्ताव तैयार कर आगामी बजट में शामिल करने हेतु मुख्य अभियंता, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर को भेजा है, इससे क्षेत्र के जनता में एक उम्मीद की किरण निकल कर सामने आ रही है जल्द ही उन्हें इस बदहाल सड़क से मुक्ति मिलेगी। वही जनपद पंचायत सदस्य मनोरमा देवी चंद्रा जी का यह पहल क्षेत्र में प्रशंसा का विषय बना हुआ है।

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This