“स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान के तहत आबकारी विभाग की पहल

जांजगीर-चांपा जिले में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभागीय कार्यालय सहित जिले की शराब दुकानों में साफ-सफाई की गई।अभियान में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वच्छता की शपथ भी ली। अधिकारियों ने संदेश दिया कि स्वच्छता केवल कार्यालय या दुकानों तक सीमित न रहकर जनजीवन का अहम हिस्सा बने।स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है।

