Wednesday, December 10, 2025

उप अभियंता विकास कुमार राठौर ने किया 9 वीं बार रक्तदान…..

Must Read

उप अभियंता विकास कुमार राठौर ने किया 9 वीं बार रक्तदान…..

सक्ती। रक्तदान को हमारे देश में महादान के नाम से जाना जाता है, इसी तारतम्य में आज 17 सितंबर 2025 को सक्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जो कि गौ सेवा समिति सक्ती के विशेष तत्वाधान में आयोजित किया गया, इसी कड़ी में आज इस रक्तदान शिविर में सक्ती जिले के संभागीय कार्यालय के तकनीकी शाखा प्रमुख के रूप में पदस्थ उप अभियंता विकास कुमार राठौर ने अपनी 9 वीं बार रक्तदान किया है, इनके साथ सहायक ग्रेड 03 श्री उत्तम बरेठ जी भी मौजूद रहे , रक्तदान के बाद श्री राठौर ने बताया कि रक्तदान वास्तव में सबसे बड़ा दान माना जाता है, जब किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो वहां व्यक्ति जाती धर्म लिंग नहीं देखता बस उन्हें रक्त मिल जाएगा जिससे उसका जान बच सके ऐसे महान कार्य के लिए सभी को बढ़ चढ़ कर आगे आना चाहिए। वहीं इस अवसर पर आयोजक गौ सेवा आयोग के द्वारा समस्त रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Latest News

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए

उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम में डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिए गए ।     खरसिया 09 दिसंबर 2025:...

More Articles Like This