लाखों की सड़क निर्माण राशि में गड़बड़ी! स्वीकृत स्थल छोड़कर मनमानी तरीके से कराया गया काम, ग्रामीणों ने लगाई गुहार
लक्ष्मण कुर्रे
सक्ती।
ग्राम पंचायत लवसरा, जनपद पंचायत सक्ती में विकास कार्यों को लेकर बड़ा खेल उजागर हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत स्तर पर स्वीकृत करोड़ों के मद से कार्यों को मनमर्जी से बदला जा रहा है और नियम-कायदों को ताक पर रखकर ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारी मिलीभगत कर सरकारी राशि का बंदरबांट कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गौण खनिज मद से पाँच लाख रुपए की राशि लवसरा मेन रोड से नागिन भाठा पारा तक सीसी रोड निर्माण के लिए स्वीकृत की गई थी। यह सड़क ग्रामीणों की जीवनरेखा मानी जाती है और लंबे समय से निर्माण की मांग की जा रही थी।
लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह काम निर्धारित स्थान पर न होकर, नागिन चौक में करा दिया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस सड़क की लंबाई मात्र 50 मीटर ही रखी गई, जबकि स्वीकृति इससे कहीं अधिक दूरी के लिए थी। ग्रामीणों का आरोप है कि यह काम पूर्व जनपद पंचायत सदस्य मालीकराम साहू, ग्राम पंचायत सचिव संतोष चौहान और रोजगार सहायक की मिलीभगत से कराया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्य पूरी तरह नियम विरुद्ध और अवैध है। जिस स्थान के लिए बजट पारित हुआ था, वहां सड़क का नामोनिशान तक नहीं है। ग्रामीणों ने कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह के मनमाने कामों से सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं और जनता का हक मारा जा रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत स्थान पर ही कराया जाए।
लोगों का कहना है कि यदि इस प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम नहीं लगाया गया तो भविष्य में भी पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार होगा और सरकारी राशि पानी की तरह बहाई जाती रहेगी।