Thursday, August 28, 2025

SDM प्रवीण तिवारी ने वेदांता रेल्वे सायडिंग को लगाई फटकार, कोयला डस्ट से जाम हुआ NH पर पानी निकासी पाइप

Must Read

खरसिया SDM प्रवीण तिवारी ने वेदांता रेल्वे सायडिंग को लगाई फटकार, कोयला डस्ट से जाम हुआ NH पर पानी निकासी पाइप

खरसिया। खरसिया क्षेत्र में लगातार कोयले की डस्ट से सड़क और निकासी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी समस्या को लेकर शनिवार 23 अगस्त 2025 को खरसिया SDM प्रवीण तिवारी ने वेदांता रेल्वे सायडिंग प्रबंधन को सख्त फटकार लगाई।

ग्राम कुनकुनी स्थित NH-49 पर D.B. पॉवर प्लांट के रेलवे ब्रिज के नीचे लंबे समय से पानी भरने की समस्या सामने आ रही थी। बरसात के दिनों में यहां स्थिति और बिगड़ जाती थी। कई बार पानी इतना भर जाता था कि छोटी-बड़ी गाड़ियों का आना-जाना तक बंद हो जाता था।

स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत करने पर SDM प्रवीण तिवारी ने तुरंत संज्ञान लिया और DB पॉवर प्लांट के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। जांच के दौरान पता चला कि पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइप में कोयले की डस्ट भर जाने से पाइप जाम हो गया था, जिसके कारण पानी सड़क पर ही ठहर जाता था।

SDM तिवारी के निर्देश पर DB पॉवर प्लांट ने मशीन लगाकर पाइप की सफाई कराई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद समस्या दोबारा खड़ी हो गई। DB पॉवर प्लांट के अधिकारी MBS शर्मा ने SDM को बताया कि पाइप को हाल ही में साफ कराया गया था, लेकिन वेदांता रेल्वे सायडिंग से उड़ने वाली कोयले की डस्ट ने इसे फिर से जाम कर दिया।

इस पर SDM प्रवीण तिवारी ने मौके पर वेदांता अधिकारी कुलदीप सिंह को बुलाकर जाम पाइप दिखाया और कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एक से दो दिन के भीतर पाइप की सफाई की जाए, अन्यथा ठोस कार्यवाही की जाएगी।

मौके पर NH के SDO महेश गुप्ता, DB पॉवर प्लांट के अधिकारी MBS शर्मा,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डॉ हितेश गबेल और अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई न की गई तो यह समस्या आगे और गंभीर हो सकती है। SDM की सख्ती से लोगों में उम्मीद जगी है कि अब इस स्थायी समस्या का समाधान जल्द होगा।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This