Thursday, August 28, 2025

सतनामी समाज के गुरु एवं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी के प्रयासों से भण्डारपुरी धाम में गुरुद्वारा (मोतीमहल) निर्माण हेतु ₹17 करोड़ 11 लाख 22 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति

Must Read

*प्रेस विज्ञप्ति*

दिनांक : 23अगस्त 2025

सतनामी समाज के गुरु एवं कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी के प्रयासों से भण्डारपुरी धाम में गुरुद्वारा (मोतीमहल) निर्माण हेतु ₹17 करोड़ 11 लाख 22 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति

भंडारपुरी/आरंग/रायपुर – सतनामी समाज की आस्था का पावन केंद्र और परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की कर्मभूमि भण्डारपुरी धाम में गुरुद्वारा (मोतीमहल) निर्माण हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ₹17 करोड़ 11 लाख 22 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह ऐतिहासिक निर्णय सतनामी समाज के गुरु एवं आरंग विधायक, कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन गुरु खुशवंत साहेब जी की पहल, मांग और निरंतर प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में आरंग नगर में आयोजित मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी के कार्यक्रम में, मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में कैबिनेट मंत्री माननीय श्री रामविचार नेताम जी ने यह महत्वपूर्ण घोषणा की थी।

इस ऐतिहासिक घोषणा को मूर्त रूप देने हेतु सतनामी समाज की ओर से प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी, कैबिनेट मंत्री माननीय श्री रामविचार नेताम जी, तथा कैबिनेट मंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी जी का हृदय से आभार व्यक्त किया जाता है।

भाजपा सरकार सदैव अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान एवं विकास के लिए संकल्पित है। भण्डारपुरी धाम आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। गुरुद्वारा (मोतीमहल) निर्माण का यह निर्णय न केवल सतनामी समाज, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को नई ऊँचाई प्रदान करेगा।

 

यह प्रशासकीय स्वीकृति आने वाले समय में भण्डारपुरी धाम को भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करेगी, जिससे समाज के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

Latest News

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में चयन

पीएम श्री योजना के तहत रायगढ जिले के पीएम श्री स्कूल के सात शिक्षकों का आईआईटी जम्मू प्रशिक्षण में...

More Articles Like This