Monday, August 11, 2025

तिरंगा यात्रा को लेकर तारापुर मंडल में बैठक

Must Read

तिरंगा यात्रा को लेकर तारापुर मंडल में बैठक

खरसिया तारापुर मंडल के ग्राम पंचायत बासिया में तिरंगा यात्रा को लेकर आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें तारापुर मंडल तिरंगा यात्रा की तैयारी की जाएगी और जोर-जोर से तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक रखी गई थी जिसमें तारापुर मंडल के साथी जिसमें मुख्य रूप जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र गवेल , महेश साहू , ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सनत कुमार नायक ,जनपद सदस्य अंजू मिथिलेश पटेल ,जनपद सभा पति सोहन चौधरी जी एवं प्रितेश पटेल जनपद प्रतिनिधि एवं सभा पति , जनपद सदस्य श्रीमती भोज कुमारी चौहान , श्रीमति सुखदई चौहान पूर्व मण्डल अध्यक्ष लोचन पटेल, राधा पटेल,
मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर पटेल, मंडल के महामंत्री द्वे क्षितिभूषण पटेल , कैलास निषाद , उपस्थिति में किशन चौधरी के साथ में बंसिया ग्राम के युवाओं के समूह ने भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा साथ ही काटा हद्दी के सरपंच देवेन्द्र सारथी द्वारा भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली गई ।

Latest News

*सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटना*

  *सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला घटना* *45वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या, लाठी-डंडों से...

More Articles Like This