शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोण्डक में गुरु शिष्य परंपरा कार्यक्रम आयोजित
खरसिया गुरुवार को शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोण्डक मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के आदेश अनुसार गुरु शिष्य परंपरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था कार्यक्रम को शुभारंभ स्वामी विवेकानंद मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर ड्रिप पर जूलियट कर पूजा अर्चना किया गया तत्व शब्द कार्यक्रम में उद्बोधन का प्रारंभ किया गया उद्बोधन में सभी बच्चों ने सक्रियता से भाग लिया मेहर लाल पटेल ने उद्बोधन में सभी गुरु जनों को स्मरण कर बच्चों को प्रणाम करने का संदेश दिया प्राची ने सभी प्राचीन गुरुजनों का स्मरण दिलाया अपने उद्बोधन में श्री आनंद जी के गीत के माध्यम से बच्चों को माता-पिता को प्रथम गुरु बताया प्राचार्य पटेल के द्वारा बच्चों को जीत का उपदेश दिया गया कार्यक्रम के दौरान सासाकी नवीन महाविद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों को श्रीफल देकर धन्यवाद दिया कार्यक्रम के समापन मे रूमी जायसवाल ने सभी राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी का आभार व्यक्त किया मुख्य अतिथि आनंद कुमार द्विवेदी तथा प्राची एम मेहर लाल पटेल एलडी पटेल रोमी कुमार जायसवाल एवं अधिक संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।