धमतरी डेस्क …….
जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवानों ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सिविक एक्शन कार्यक्रम का अयोजन किए, इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यअतिथि आलोक अवस्थी द्वितीय कमांडेंट 211 वीं बटालियन के मार्गदर्शन और निरीक्षक जीडी दीनानाथ कंपनी कमांडर, निरीक्षक जीडी दिनेश कंपनी द्वितीय कमान के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जरूरत मंद ग्रामीणों और छात्रों को रेडियो उपकरण किए।
गौरतलब है कि जी/211 समवाय के०रि०पु०बल मेचका, जिला धमतरी में नक्सल विरोधी अभियान हेतु तैनात हैं,इस समवाय द्वारा समय – समय पर समाज सेव,जनकल्याण हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं,वहीं बीते कल यानी बुधवार को जी/211 कंपनी द्वारा अपने कार्य परिचालन कार्य क्षेत्र में जनकल्याण सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आलोक अवस्थी, द्वितीय कमांडेन्ट-211 बटा०, निरी/ जीडी दीनानाथ कंपनी कमांडर जी/211 बटा., निरी/ जीडी दिनेश कंपनी द्वितीय कमान अधिकारी एवं निरीक्षक अरूण साहू, थाना प्रभारी, मेचका, तथा जी/211 बटा० के जवान मौजूद रहें।
इस दौरान ग्राम पंचायत ठेनही सहित आसपास के गांव तुमड़ीबहार, पंडरीपानी और अर्जुनी के जरूरतमंद लोगों को रेडियो जैसे आवश्यक उपकरण का वितरण किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आलोक अवस्थी, द्वितीय कमांडेन्ट-211 बटा० रहे, उन्होंने ग्रामीणों को रेडियो उपकरण का वितरण कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के अयोजनों से हम सभी में एक दूसरे के प्रति सौहार्द बढ़ता है, इस तरह के सामाजिक उपक्रमों द्वारा ग्रामीणों के लिऐ यह बहुत बड़ी मदद तो नहीं है,परंतु जरूरत मंद लोगों के लि अच्छी सहायता मिल जाती है।
साथ ही उन्होने सभी बच्चों को खूब मेहनत से अपनी पढ़ाई करने एवं जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि विशेषकर बालिकाओं का पढ़ना एवं उनका आगे बढ़ना बहुत जरूरी है, क्योंकि उनके पढ़ने से दो घरों का उद्घार होता है,आगे उन्होने कहा कि इस क्षेत्र की बेटा-बेटियों ने खूब तरक्की करनी चाहिए वह कई उच्च पदों पर पहुँचकर क्षेत्र का नाम रोशन करें ऐसी अपेक्षा व्यक्त की और बच्चों को शुभकामनाएं दिए, इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया, ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का अयोजन करते रहने के लिए उन्हें आग्रह भी किया।
कार्यक्रम में सिरधन सोम जनपद सदस्य,ज्योति सोम सरपंच ठेनही, रूपेश्वर नाग उपसरपंच ठेनही, दिनेश यादव पंच सहित ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे और सी.आर.पी.एफ.द्वारा किए गए इस सराहनीय पहल की सराहना करते हुए जवानों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया, वहीं जनपद सदस्य सिरधन सोम ने कहा कि केरिपु बल द्वारा किये गये इस सामाजिक जनसेवा कार्य की सराहना करते हुये भविष्य में पुलिस बल और ग्रामीणों के बीच का सौहार्द मजबूत होने का आश्वासन दिया।