Tuesday, July 22, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के खरसिया थाना अंतर्गत रात्रि के समय अवैध फ्लाई ऐश रोड किनारे गिरा रहे ट्रांसपोर्टर जिससे बह कर खेतों में हो रहे हैं जमा जिससे खेती हो रही नुकसान

Must Read

राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के खरसिया थाना अंतर्गत रात्रि के समय अवैध फ्लाई ऐश रोड किनारे गिरा रहे ट्रांसपोर्टर जिससे बह कर खेतों में हो रहे हैं जमा जिससे खेती हो रही नुकसान

खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के खरसिया थाना अंतर्गत मे बोतल्दा से पलगढा घाट तक फोर लाइन में अवैध फ्लाई ऐश गिरा कर जा रहे हैं ट्रांसपोर्टर बीना गाड़ी नंबर प्लेट के रोड़ों पर दौड़ रहे हैं ट्रांसपोर्टर की डंफर रोड़ो में गिरते हुए जगह-जगह फोर लाइन के किनारे बिना नंबर प्लेट की गाड़ी फ्लाई ऐश गिरा रहे हैं जिससे बारिश में बह कर खेतों में जमा हो रहे हैं जिससे खेती नुकसान हो रही है जब फ्लाई ऐश गिरते हुए पूछताछ किया गया तो ना तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं ना पर्यावरण विभाग से कोई अनुमति बात को टोल मटोल कर रहे थे रोड में वही फ्लाई ऐश के धूल उड़ाते देखने को मिलती है। पिछले वर्ष पर्यावरण विभाग द्वारा फ्लाई ऐश की शिकायत के टोल फ्री नंबर जारी की गई थी जिससे कुछ समय के लिए फ्लाई ऐश गिरना बंद हो गया था फिर अभी बेखौफ बिना प्लेट नंबर के गाड़ी फ्लाई ऐश जगह-जगह गिरा रहे हैं पतरापाली बोतलदा जामजोर छोटे देवगांव एवं गांव की बस्तियों में भी खाली जगह देखकर अंधेरी रातों में फ्लाई ऐश डम कर रहे है जिससे आने वाले समय में खेत एवं इंसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा पर्यावरण विभाग द्वारा ना कोई कठोर कार्रवाई किया जा रहा है। बस दिखावे के लिए टोल फ्री नंबर एक दो कार्रवाई कर छोड़ देते हैं जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होगी ट्रांसपोर्टर और कंपनियों के ऊपर तब तक उद्योगों एवं ट्रांसपोर्टर के फ्लाई ऐश का जहर बीछता ही जाएगा।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This