*शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का प्रशिक्षण व कार्यशाला सम्पन्न*
*शिक्षा गुणवत्ता में सुधार समाज की भागीदारी के बिना संभव नहीं – गगन जयपुरिया*
शासन शिक्षा की स्थिति को किसी भी स्थिति में बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। यही कारण है की प्रतिदिन कई प्रकार की कवायद शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में की जा रही है। जिला ऑडिटोरियम जांजगीर में इसी प्रकार का प्रयास जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन का मूल उद्देश्य नव मनोनीत शाला विकास प्रबंध समिति के अध्यक्षों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों से परिचित कराना था। इस आयोजन में जिला शिक्षा विभाग के आला अधिकारी से लेकर आम कर्मचारी तक जुटे हुए थे। प्रशिक्षण के प्रथम चरण का प्रारंभ पंजीयन से किया गया। पंजीयन में दूर गाँवो से आए विभिन्न विद्यालयों के शाला विकास समिति के अध्यक्षों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन कर लेने के उपरांत जिला ऑडिटोरियम कक्ष में सुव्यवस्थित रूप से अपना स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर विराजमान रहे नारायण चंदेल पूर्व नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन। विशिष्ट अतिथि की आसन्दी पर विराजमान रहे अंबेश जांगड़े जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, रवि पांडेय , गुलाब सिंह चंदेल , टिकेश्वर गबेल, प्रशांत ठाकुर, अमर सुल्तानिया, हितेश यादव, संभाग आयुक्त शिक्षा विभाग आर. पी. आदित्य एवं शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज I कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष गगन जयपुरिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इसके बाद अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत जिला शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उदबोधन में अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मनसा शिक्षा को आम जनमानस तक पहुंचाने की रही है। विगत वर्षों में जन भागीदारी विकास समिति के सदस्यों का गठन तो किया जाता था, परंतु उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता था। हमने अध्यक्षों के कार्यो को सुगम बनाने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है,ताकि शासकीय स्कूल को आम जनता से जोड़ा जा सके। नारायण चंदेल ने अपने उदबोधन में कहा कि इस आयोजन के लिए मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया जी को बधाई देना चाहूंगा कि उनके मार्गदर्शन में इस प्रकार का आयोजन पहली बार जिला स्तर में किया जा रहा है। निश्चित रूप से जब अध्यक्ष जागरूक होंगे तभी शाला में विकास की बयार अपने आप बहने लगेगी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने कहा कि शासन शिक्षा को आम जनमानस तक पहुंचने के लिए कई स्तरों पर प्रयासरत है जिला जांजगीर में इस प्रकार की पहल शिक्षा को आगे बढ़ा पाने में कारगर साबित होगी।इसके बाद विभिन्न विषयों को लेकर के जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्रशिक्षकों श्री गोपेश साहू, श्री संजय शर्मा, श्री दिनेश कुमार चतुर्वेदी, श्री प्रद्युमन शर्मा ने अध्यक्षों को विद्यालय संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी प्रारंभ की। दूर-दूर से आए जन भागीदारी विकास समिति के अध्यक्षों ने बढ़ चढ़कर इस परिचर्चा में हिस्सा लिया और साथ ही कई प्रकार के प्रश्न पूछे जिनका समाधान प्रशिक्षकों ने सरलता पूर्वक दिया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता दीपक कुमार यादव जी के द्वारा किया गया।