खरसिया | 5 जुलाई भारत देश में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया जा रहा है सहकारिता दिवस उपलक्ष में। सहकारिता समिति बरगढ़ अपेक्स बैक में वृक्षारोपण कर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया बढ़ते धूप और तापमान को देखते हुए वृक्षारोपण है जरूरी जिसमें कई वृक्ष आधार फलदार पौधे लगाए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जिसमें मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के प्रबंधक राजीव कुमार दुबे एवं सुपरवाइजर गगन चंद्राकर एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी के आर देवांगन , युवा मोर्चा ज़ोंबी मंडल प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, समिति अध्यक्ष छत्तर सिंह सिदार,जगत राम पटेल एवं किसान गढ के साथ समिति के प्रभारी सहायक प्रबंधक शंभू चौहान,भोला जायसवाल सहित कर्मचारीयो उपस्थित होकर वृक्षारोपण एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया।