Sunday, July 6, 2025

पलगढ़ा घाट मे अवैध बेजा कब्जा से बरसाती पानी रोड पर आवागमन बाधित

Must Read

पलगढ़ा घाट मे अवैध बेजा कब्जा से बरसाती पानी रोड पर आवागमन बाधित

खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 रायगढ़ बिलासपुर मार्ग के बीच खरसिया थाना अंतर्गत पलगढा घाट से उतरने वाले पानी राष्ट्रीय राजमार्ग 49 तालाब में तबलीत हो गया है वहां अवैध बेजा कब्जा कर होटल होने के कारण आए दिन घटना दुर्घटना से कईयों का जान चले गया पत्रकार द्वारा कवरेज करने से पत्रकारों को हथियार लेकर मारने दौडता है जिसका तहसील कार्यालय में जनताओ द्वारा शिकायत करने पर भी वहां नाली निर्माण नहीं किया जा रहा है वन विभाग द्वारा पहाड़ के किनारे बड़ा नाला बनाया गया था जिससे बरसात का पानी पहाड़ से आने वाली सभी इस नाली में बहते थे लेकिन अवैध कब्जाधारियों द्वारा नाला को पाठ कर दुकान संचालित कर रहे हैं जिससे पानी रोड पर बह रही है और दुर्घटनाएं हो रही है पूर्व में भी इसकी खबर और शिकायत की गई थी। लेकिन प्रशासनों पर कोई असर नहीं हुआ जिससे स्पष्ट पता चलता है अवैध बेजा कब्जा धारी के समाने शासन प्रशासन चुप्पी है।

Latest News

*शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का प्रशिक्षण व कार्यशाला सम्पन्न*

*शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का प्रशिक्षण व कार्यशाला सम्पन्न* *शिक्षा गुणवत्ता में सुधार समाज की भागीदारी के...

More Articles Like This