Wednesday, July 23, 2025

*शिक्षिका किरण कटकवार को मिला राष्ट्रीय नवचारी शिक्षा रत्न सम्मान*

Must Read

*शिक्षिका किरण कटकवार को मिला राष्ट्रीय नवचारी शिक्षा रत्न सम्मान*

सक्ती। मालखरौदा ब्लॉक से शिक्षिका किरण कटकवार को मिला राष्ट्रीय नवचारी शिक्षा रत्न सम्मान गुरुवार को नवाचारी गतिविधियां समूह भारत द्वारा प्रदेश स्तरीय, नवाचारी करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन रायपुर डाइट के हनुमान हाल में किया गया।

जनमें नगर पंचायत अड़भार (मालखरौदा) श्रीमती किरण पूर्व माध्यमिक विद्यालय अड़भार को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह से सम्मानित हुई। कई चरणों में हुआ अवार्ड के लिए चयन समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 2024 में होना था पर स्थानीय चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था। इसमें कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किया गया। पूरे देश से 700+ से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यों के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं। जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2024-25 से सम्मानित किया गया।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This