Tuesday, July 22, 2025

संवाद से समाधान और विकास से जन जन के विश्वास की गाथा है सुशासन तिहार- रंजना साहू

Must Read

धमतरी ..डेस्क ..

प्रशासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 के तहत जानता की समस्याओं के समाधान हेतु समाधान शिविर का आयोजन प्रत्येक जिलों के विभिन्न ग्राम ब्लॉक स्तरीय किया जा रहा है जहाँ जानता की समस्याओं का समाधान कर उन्हें उनके शासकीय कामों में मदद कर जानता की सेवा की जा रही है,इसी कड़ी में भोथली में समधन शिविर का आयोजन किया गया,जहाँ पूर्व विधायक रंजना साहू,कलेक्टर अविनाश मिश्रा,पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सरपंचों साहूत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में समधन शिविर का आयोजन किया गया,उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा जब जानता का काम करने ख़ुद सरकार उनके द्वार पहुँचती है उस दिन सुशासन की कहानी शुरू हो जाती है,आज हर्ष है कि जानता की अधिकतम समस्याओं का निवारण करते हुए प्रशासन तारीफ़े काबिल कार्य कर रहा है,ये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का नेतृत्व है यहाँ जानता को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल हमारी सरकार द्वारा रखा जाएगा,और संवाद से समाधान और विकास से जन जन के विश्वास की गाथा है सुशासन तिहार वहीं किसानों के लिए सदैव कार्य करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की वृद्धि को मंजूरी दी है,जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, कृषि और किसान कल्याण उनके विचार के केन्द्र में रहा है. उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन की लागत घटाना इस पर उनका मुख्य फोकस रहा है। खरीफ सीजन 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. सभी फसलों के MSP में वृद्धि देशभर की औसत उत्पादन लागत का कम से कम 1.5 गुना सुनिश्चित करते हुए की गई है. यह निर्णय किसानों को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी आय बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम है. इस किसान हितैषी महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This