Wednesday, July 23, 2025

खराब प्रदर्शन ….लेकिन अब जागी शिक्षा विभाग …पढ़िए पूरी खबर …

Must Read

सन्देश गुप्ता
धमतरी


बीते शिक्षा सत्र 2024 -25 में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों में धमतरी जिले का स्थान… प्रदेश में छटवे से खिसक कर 21वे पर चला गया है…. इतने खराब प्रदर्शन के बाद अब शिक्षा विभाग… सख्ती और कसावट की तैयारी में है… छत्तीसगढ़ के सँयुक्त संचालक शिक्षा… ने धमतरी के खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक ली.. अब 50 फीसदी से कम नतीजे लाने वाले व्याख्याता और शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी है…

जिन स्कूलों के नतीजे 50 फीसदी से कम है उनके प्राचार्य और जिन विषयो में नतीजे खराब आये है उनके व्याख्याताओं की वेतन वृद्धि रोकी जाएगी, ऐसे लोगो की लिस्ट बनाई जा रही है, लेकिन सवाल ये है कि ये कसावट पहले कर दी जाती तो शायद नतीजे बेहतर होते… सँयुक्त संचालक ने भी माना कि… नतीजों के पहले कसावट लाया जाना चाहिए था।

 

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This