मालखरौदा – सक्ती मुख्य मार्ग में चक्काजाम, आवागमन बाधित….
हार्वेस्टर और बाइक में भिड़ंत में मृत युवकों के मामले में आया नया मोड़…
मृतकों के परिजनों ने देर रात घटना स्थल में किया था चक्काजाम प्रारंभ….
घटना स्थल के बाद सुबह मिशन चौक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व परिजन धरने में बैठे…
पुलिस विभाग ऊपर लगा रहे लापरवाही का आरोप,
शवों को घटना स्थल में पुनः मांगने की बात कर रहे परिजन…
परिजनों द्वारा घटना के बाद शवों को अस्पताल न ले जाकर पोस्ट मार्टम वाले स्थान में ले जाने का भी लगा रहे आरोप…
सक्ती जिले के मालखरौदा में हुआ है यह बड़ा सड़क हादसा
तीनों युवक में से दो युवक ग्राम सतगढ़ निवासी तो एक रायगढ़ निवासी है…