Sunday, December 14, 2025

पीएमश्री सेजेस खरसिया मे प्रवेश हेतु लाटरी 15 मई को

Must Read

*पीएमश्री सेजेस खरसिया मे प्रवेश हेतु लाटरी 15 मई को*

खरसिया :- पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरसिया में नवीन शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया से चयन किया जायेगा. इस हेतु दिनांक 15मई 2025 को समय 10बजे निर्धारित किया गया है. यह लाटरी प्रक्रिया विद्यालय परिसर मे किया जायेगा. विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास नागवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया मे इच्छुक अभिभावक एवं अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है. चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी होंगी. जिसमे प्रवेश के लिए आरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया है जिसमे 50% सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. 25% सीटें बी पी एल श्रेणी के बालक बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगी और 25% सीटें अनारक्षित रहेंगी.प्राचार्य नागवंशी ने सभी अभिभावकों और अभ्यर्थियों को अपील किया है कि निर्धारित तिथि मे उपस्थित होकर लाटरी प्रक्रिया मे सक्रिय सहभागिता निभाएं.

Latest News

सतनाम संदेश” : समाज की चेतना और संस्कृति का जीवंत दस्तावेज

✦ “सतनाम संदेश” : समाज की चेतना और संस्कृति का जीवंत दस्तावेज   पत्रिका, समाज में साहित्य, संस्कृति और वैचारिक संदेश...

More Articles Like This