Wednesday, December 10, 2025

अकलतरा विधायक ने किया होनहार छात्रा ख़ुशी देवांगन का सम्मान

Must Read

अकलतरा विधायक ने किया होनहार छात्रा ख़ुशी देवांगन का सम्मान

अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में पुरे प्रदेश में 9वां स्थान हासिल करने वाली पंतोरा निवासी खुशी देवांगन एवं उनके परिजनों से मुलाकात की। विधायक ने बच्ची को मिठाई खिलाकर व गुलदस्ता भेंट कर उनकी इस सफलता के बधाई दिया।

राघवेंद्र सिंह ने उनके पिता जी से भी चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना और बच्ची की सफलता में पालकों की भूमिका को भी सराहा।

 

विधायक ने ख़ुशी से पूछा आगे क्या बनना चाहती है तो बच्ची ने विधायक से CA बनने की इच्छा जाहिर की।

 

*विधायक ने ख़ुशी को गिफ्ट किया टैब पीसी*

 

अकलतरा विधायक ने खुशी देवांगन को टैब पीसी भेंट किया ताकि उनके आगे की पढ़ाई में काम आ सके।

 

*विधायक बनने के बाद लगातार प्रोत्साहित कर रहे है अकलतरा विधायक*

 

अकलतरा विधायक बच्चों की पढ़ाई- लिखाई को सक्रिय लेकर संवेदनशील है ज्ञात हो की विधायक बनने के बाद क्षेत्र के टॉपर बच्चों को लंच पर आमंत्रित किया उनके साथ बैठकर भोजन किया.. शिक्षा को लेकर प्रोत्साहित किया।

 

*विधायक ने कहा*:-

 

मैंने हमेशा कहा है कि “किसानों की सिंचाई एवं बच्चों की पढ़ाई”मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है..!!

Latest News

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को 

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला परिषद रायगढ़ का चुनाव 21 दिसम्बर को रायगढ़। आज दिनांक 09 दिसम्बर 2025 को चुनाव...

More Articles Like This