*बिना अनुमति के ग्राम पंचायत खोखरा की जमीन पर धड़ल्ले से गिराया राखड़! वार्ड नंबर 04 के पूर्व पंच रमेश बरेठ पर लगे गंभीर आरोप*
*जांजगीर – चांपा* *खोखरा* – ग्राम पंचायत खोखरा में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ पूर्व पंच द्वारा बिना किसी सरकारी अनुमति के सार्वजनिक क्रिकेट मैदान पर 15 से 20 गाड़ियों तक राखड़ डंप कर दिया गया। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पंचायत व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि पर्यावरणीय नियमों की भी खुली धज्जियाँ उड़ाई हैं।
न पंचायत से प्रस्ताव, न पर्यावरण से अनुमति, फिर भी खुलेआम सरकारी जमीन पर राखड़ फेंका गया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।
ग्राम सरपंच का बयान भी चौंकाने वाला है – उन्होंने कहा, “हमें राखड़ गिरने की कोई जानकारी नहीं थी। यदि यह बिना अनुमति किया गया है, तो पूर्व पंच पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
वहीं जांजगीर के तहसीलदार राजकुमार मरावी ने कहा, “इस मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि कोई आम नागरिक ऐसा करता, तो क्या प्रशासन इतनी चुप्पी साधे रहता? अब देखना यह है कि प्रशासन कितनी जल्दी और कितनी पारदर्शिता से जांच करता है।
क्या यह भ्रष्टाचार की एक और मिसाल है या प्रशासनिक लापरवाही का मामला?
जवाब तो जांच के बाद ही मिलेगा, लेकिन फिलहाल गांव में पूर्व पंच की इस करतूत पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।