स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड परिसर में नि:शुल्क आयुर्वेद जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन
कंपनी अपने वर्कर का कर रहा है स्वास्थ जांच गर्मियों में रख रहा ख्याल
खरसिया। स्थानीय समुदाय की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड एवं CHC हॉस्पिटल चपले के समन्वय से उद्योग परिसर में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में डॉ. भोलानाथ मेहेर (आयुर्वेदीक चिकित्सक, CHC हॉस्पिटल चपले) एवं उनकी अनुभवी टीम द्वारा कंपनी के कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई । शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों की समस्याएं, त्वचा रोग, गठिया इत्यादि सहित सामान्य रोगों की पहचान कर रोगियों की अवस्था के अनुसार नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ प्रदान की गईं ।
करीब 100 से अधिक लोगों ने इस शिविर में भाग लिया और आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता को समझा । कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते हुए संतुलित आहार, दिनचर्या, योग एवं प्राकृतिक जीवनशैली को अपनाने पर विशेष बल दिया गया ।
इस अवसर पर संयंत्र प्रमुख (Plant Head) श्री अर्जुन मालाकार ने कहा कि स्काई एलॉयज एंड पावर लिमिटेड सदैव अपने कर्मचारियों एवं आसपास के समुदाय के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध रही है । उन्होंने बताया कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है । उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाएगा ।
CHC हॉस्पिटल चपले की चिकित्सकीय टीम को इस सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की योजना पर चर्चा की गई ।
यह शिविर स्थानीय समुदाय के लिए एक सराहनीय पहल रहा, जिसे उपस्थित जनों ने मुक्त कंठ से सराहा ।