शा. हायर सेकंडरी स्कूल देवरघटा में ओपन परीक्षा में खुलेआम नकल….
सक्ती । सक्ती जिले के डभरा विकासखंड के अंतर्गत आने ग्राम देवरघटा हायर सेकेंडरी स्कूल में ओपन स्कूल की परीक्षा संचालित हो रही है जहां ग्रामीणों का आरोप है कि यहां जमकर नकल हो रहा है। विद्यार्थी नकल और मोबाइल तक लेकर केंद्र में परीक्षा दे रहे हैं। यहां की परीक्षा के दौरान जमकर नकल परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा है। केंद्र के बाहर भी लोग गाइड और पुस्तक लेकर बैठते हैं । यह भी चर्चा है कि केंद्र में बकायदा नकल कराने के लिए राशि भी इकट्ठा किया जाता है। वहीं यह भी सूत्रों से जानकारी मिली है कि यहां के शिक्षक खुद ब्लैक बोर्ड में नकल लिखवाकर छात्र छात्राओं को बताते है।
केंद्राध्यक्ष को इसकी जानकारी होने के बाद भी वे नकल पर रोक लगाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में यहां जमकर नकल हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारी जब केंद्र की जांच करने पहुंचते हैं तो विद्यार्थी नकल को छुपा लेते हैं इसके लिए शिक्षक भी उनका सहयोग करते हैं। निरीक्षण दल के लौटने के बाद उन्हें फिर से नकल सामग्री दे दी जाती है। केंद्र के बाहर भी नकल कराने लोगों की भीड़ लगी रहती है। मगर नकल रोकने प्रशासन और शिक्षा विभाग गंभीर नहीं हैं।
अब देखना होगा इस तरह खबर प्रकाशन के बाद जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नींद से जगते है कि नहीं।