*थाना प्रभारी अनवर अली के द्वारा नशे के अवैध कारोबार को अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान*
कच्ची महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर – न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देशन पर हसौद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनवर अली के द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा हैहसौद में आरोपी खिलावन नागेश पिता नारायण नागेश उम्र 35 वर्ष ग्राम हसौद थाना हसौद जिला सक्ती के कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं दिनांक 14/04/2025 को आरोपी राधेश्याम डहरिया पिता स्वर्गीय जयराम डहरिया उम्र 41 वर्ष ग्राम छिर्राडीह थाना जैजैपुर जिला सक्ती को अवैध देशी प्लेन शराब परिवहन करते हुए उसके कब्जे से 96 पाव देशी प्लेन शोले शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 ए आर 9052 को विधिवत जप्ती की कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया। आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आज दिनांक 14/04/2025 को भेजा गया है। अवैध शराब, गांजा, जुआ के खिलाफ हसौद पुलिस की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही उप निरीक्षक अनवर अली थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में प्र.आर. परमानंद घृतलहरे, संजय शर्मा, आर. बृजमोहन नेताम, गोपेश्वर नेताम,संदीप नाग, कमलेश धारिया, सुरेश कुमार बंजारे का विशेष योगदान रहा है।