Wednesday, July 23, 2025

कॉमर्स सर्कल ने मनाया 6वां स्थापना दिवस, हुई सरस्वती पूजा

Must Read

कॉमर्स सर्कल ने मनाया 6वां स्थापना दिवस, हुई सरस्वती पूजा

खरसिया रायगढ़, 02 फरवरी 2025: आज कॉमर्स सर्कल ने अपने 6वें स्थापना दिवस के भव्य समारोह में सरस्वती पूजा का आयोजन किया, जिसमें कॉमर्स सर्कल के सभी शिक्षक और बच्चों ने श्रद्धा पूर्वक भाग लिया।

कॉमर्स सर्कल के संचालक सीए उपेन्द्र साहू ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को बधाई दी और संस्था की उपलब्धियों का संक्षेप में वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह 6 वर्षों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि आज कॉमर्स सर्कल ने इतनी ऊँचाइयों को छू लिया है।

बच्चों के चहेते शिवा सर ने बताया कि कॉमर्स सर्कल बाकी कोचिंग से अलग क्यों है। पिछले छह वर्षों से लगातार सर्वोत्तम परिणाम दे रहे हैं, जहां बच्चे शत-प्रतिशत परिणाम दे रहे हैं और साथ ही पूरे रायगढ़ शहर में टॉप कर रहे हैं। अंत में सभी बच्चों ने एक साथ मिलकर इस खास दिन का आनंद लिया और प्रसाद वितरण किया गया।

Latest News

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया

बिजली बिलो में बढ़ोतरी किये जाने एवं अघोषित बिजली कटौती को लेकर खरसिया कांग्रेस ने विरोध  जताया   खरसिया प्रदेश में...

More Articles Like This